Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

इधर का बॉस अपुन! वर्ल्डवाइड नोटों से नहा रहा है पुष्पा भाऊ, सरपट दौड़ी कमाई

इधर का बॉस अपुन! वर्ल्डवाइड नोटों से नहा रहा है पुष्पा भाऊ, सरपट दौड़ी कमाई

पुष्पा 2 की गाड़ी न किसी स्टेशन पर रुक रही न उसके आगे कोई रुकावट आती दिख रही। फिल्म के फेमस डायलॉग में अल्लू अर्जुन का किरदार कहता है झुकेगा नहीं और कमाई के आंकड़े भी यही भाषा बोल रहे हैं। बड़े बजट की फिल्मों को पछाड़ कर ये दुनियाभर में अपना जलवा दिखा रही है। पुष्पा 2 अब बस दंगल का रिकॉर्ड तोड़ने से कुछ दूर रह गई है।

पुष्पा 2 का दुनियाभर में बवाल (Photo Credit- X)


 Pushpa 2 Worldwide Collection: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल स्टारर पुष्पा 2 की बादशाहत अब भी बरकरार है। फिल्म का भौकाल लगातार जारी है। यह हिंदी वर्जन में जहां भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे सफल फिल्म बन चुकी है, वहीं वर्ल्डवाइड कमाई में 'बाहुबली 2' समेत कई बड़ी फिल्मों को इसने धूल चटा दी है। रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। आलम यह है कि 'पुष्‍पा 2' ने 41वें दिन का आंकड़े काफी हैरान करने वाले हैं।


41 दिनों के धांसू कलेक्शन
पिछले दिनों बॉक्स ऑफिस पर राम चरण की गेम चेंजर और सोनू सूद की फतेह की रिलीज के बाद लग रहा था कि पुष्पा 2 का कारोबार धीमा पड़ जाएगा मगर अब लग रहा है कि एक्शन थ्रिलर पुष्पा 2 पर इन फिल्मों जरा भी प्रभाव नहीं पड़ रहा है। बॉक्स ऑफिस से लेकर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की रिपोर्ट के आंकड़े पुष्पा राज के कहर की कहानी साफ बयां कर रहे हैं।



Photo Credit- X

बॉलीवुड मूवी रिव्यु के मुताबिक, 41वें दिन के कारोबार की बात की जाए तो मूवी ने दुनियाभर में 2.9 करोड़ का कारोबार किया है। इन रुपयों के साथ पुष्पा 2 ने अब तक कुल 1851.9 करोड़ का बिजनेस कर डाला है।



Photo Credit- Instagram

आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार का स्काई फोर्स रिलीज होने वाली है और साथ में कंगना रनौत भी अपनी नई मूवी इमरजेंसी के साथ सिनेमाघरों में पहुंच रही हैं। अब देखना है कि क्या ये फिल्में दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना पाती हैं या नहीं।



Photo Credit- Instagram


पुष्पा 2 का स्टारकास्टसुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ने लगातार अपनी काबिलियत को साबित किया है। इसकी वजह मूवी की कास्ट है जिसने इसे सफल बनाने के लिए खूब मेहनत की है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के अलावा फिल्म में फहाद फासिल ने विलेन के किरदार में काफी अच्छी एक्टिंग की है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।



Photo Credit- X

पुष्पा राज का जादू लोगों पर इस कदर चढ़ा हुआ है कि हर कोई बस एक्टर के दमदार डायलॉग्स दोहराता फिर है। सोशल मीडिया पर भी इससे जुड़े नए ट्रेंड्स देखने को मिल रहे हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]