Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

स्कॉट बोलैंड का खिलौना बने विराट कोहली, किंग को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने जमा दिया पंजा

स्कॉट बोलैंड का खिलौना बने विराट कोहली, किंग को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने जमा दिया पंजा

विराट कोहली एक बार फिर फेल हो गए हैं। उन्होंने एक बार फिर वही गलती की है जिसके कारण वह लगातार अपना विकेट खो रहे हैं। सिडनी टेस्ट की पहली पारी में स्कॉट बोलैंड ने जिस तरह से उन्हें आउट किया था ठीक दूसरी पारी में भी उसी तरह से आउट किया है और खास उपलब्धि हासिल कर ली है।

विराट कोहली ने फिर तोड़ दिया फैंस का दिल

फिर वही गेंदबाज... फिर वही गेंद... फिर वही अंदाज... फिर उसी तरह से आउट... ये कहानी है विराट कोहली की। कोहली सिडनी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में फिर फेल हो गए। जब उनसे उम्मीद थी कि वह एक बड़ी पारी खेलेंगे तब कोहली एक बार फिर वही गलती कर गए जो लगातार करते आ रहे, लेकिन उसमें सुधार नहीं कर रहे। ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद कोहली की कमजोर कड़ी बन चुकी है और इसका फायदा ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा सीरीज में जमकर उठाया है। या यूं कहें एक गेंदबाज ने कोहली को इसी तरह से आउट कर पंजा जमा दिया। ये गेंदबाज है स्कॉट बोलैंड।

दूसरी पारी में बोलैंड ने कोहली को अपना शिकार बनाया। तरीका वही था। ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी जो शॉर्ट ऑफ लैंग्थ थी। कोहली हल्का से पीछे गए और गेंद को रोकने की कोशिश की। गेंद बाहर जा रही तो जाते-जाते कोहली के बल्ले का किनारा भी ले गई और स्लिप में स्टीव स्मिथ ने उनका कैच लेने में कोई गलती नहीं की।

पांचवीं बार किया शिकार

बोलैंड ने टेस्ट में विराट कोहली को अपना बनी बना लिया है। वह कुल पांच बार कोहली को टेस्ट में आउट कर चुके हैं। इसी के साथ बोलैंड एक सीरीज में सबसे ज्यादा बार कोहली को आउट करने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। पहले नंबर पर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन हैं। बोलैंड ने इस सीरीज में कोहली को 68 गेंदें फेंकी जिसमें से चार बार उन्हें अपना शिकार बनाया। कोहली उन पर सिर्फ 28 रन ही बना पाए। बोलैंड ने कुल पांच बार कोहली को अपना शिकार बनाया है। इसी के साथ वह कोहली को टेस्ट में सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए हैं।

बोलैंड की तरह की स्टुअर्ट ब्रॉड, कगिसो रबाडा, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड ने उन्हें टेस्ट में पांच-पांच बार आउट किया है। टेस्ट में सबसे ज्यादा बार कोहली के एंडरसन और नाथन लियोन ने आउट किया है। दोनों ने भारती बल्लेबाज को सात-सात बार आउट किया है। बेन स्टोक्स, मोईन अली और मिचेल स्टाक ने छह-छह बार कोहली को टेस्ट में आउट किया है।

करियर पर संशय

इस पूरी सीरीज में कोहली के बल्ले से सिर्फ एक शतक निकला है जो उन्होंने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बनाया था। लेकिन इसके बाद तो कोहली बुरी तरह से फेल हुए हैं। टीम इंडिया इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से पीछे है और इसमें कोहली का रन न बनाना बहुत बड़ी वजह रही है। टीम को उनसे काफी उम्मीदें थी क्योंकि ऑस्ट्रलिया में उनका बल्ला चलता है, लेकिन इस सीरीज में कोहली ने पांच मैचों की नौ पारियों में सिर्फ 190 रन ही बनाए हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]