Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Bigg Boss 18 से हार के बाद पति Vivian Dsena पर गुस्सा करती दिखीं नौरान अली? खामोश होकर सुनी बीवी की बात!

Bigg Boss 18 से हार के बाद पति Vivian Dsena पर गुस्सा करती दिखीं नौरान अली? खामोश होकर सुनी बीवी की बात!

Bigg Boss 18 Grand Finale में करणवीर मेहरा से विवियन डीसेना (Vivian Dsena) को हार मिली। बिग बॉस के लाडले विवियन थे लेकिन वोटिंग के मामले में करण जनता के लाडले बन गए। बिग बॉस से निकलने के बाद उनकी पत्नी नौरान अली गुस्से में नजर आईं। वह अपने पति के साथ शो से बाहर जाती हुई दिखाई दी थीं।


बिग बॉस 18 के बाद विवियन डीसेना के साथ पत्नी नौरान अली। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

विवादित शो बिग बॉस सीजन 18 (Bigg Boss 18) के घर में बिग बॉस के लाडले कहे जाने वाले विवियन डीसेना (Vivian Dsena) आखिरकार वोटों में करणवीर मेहरा से हार गए और उन्हें फर्स्ट रनर-अप की पोजिशन से संतोष करना पड़ा। पूरी उम्मीद जताई जा रही थी कि शो के विनर विवियन डीसेना ही बनेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।


बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में करणवीर मेहरा को बिग बॉस 18 का विनर अनाउंस किया गया। करण सिद्धार्थ शुक्ला के बाद पहले कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस दोनों की ट्रॉफी जीती है। विवियन फर्स्ट रनर-अप रहे। ग्रैंड फिनाले में पति को सपोर्ट करने के लिए नौरान अली भी आई थीं। इस दौरान नौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह गुस्सा होते दिखी।


पति पर चिल्लाईं नौरान अली?दरअसल, बिग बॉस 18 से निकलते ही नौरान अली अपने पति विवियन डीसेना के साथ दिखाई दीं। एक पैपराजी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें नौरान को गुस्सा करते हुए देखा गया। वह किसी बात पर चिढ़ गई थीं और विवियन उन्हें समझा रहे थे। इसके बाद अभिनेता पैपराजी से बातचीत करने के लिए चले गए।



Vivian Dsena with wife Nouran Aly - Instagram



Vivian Dsena with wife Nouran Aly - Instagram


करणवीर से नहीं थी विवियन की दोस्तीकरणवीर मेहरा और विवियन डीसेना पिछले 14 साल से दोस्त थे। मगर बिग बॉस के घर में उनके बीच दोस्ती से ज्यादा दुश्मनी देखने को मिली। दोनों कई बार एक-दूसरे की दोस्ती पर सवाल उठा चुके थे और साफ-साफ कह दिया था कि अब वह उनके दोस्त नहीं हैं। दोनों एक-दूसरे पर वार करने से भी पीछे नहीं हटे थे। यहां तक कि रोस्टिंग टास्क में करण ने विवियन की बेटी को लेकर एक कमेंट कर दिया था जिससे मधुबाला एक्टर नाराज हो गए थे।


कौन हैं विवियन डीसेना की पत्नी?विवियन डीसेना की पत्नी नौरान अली मिस्त्र की रहने वाली हैं और पेशे से जर्नलिस्ट हैं। विवियन के साथ यह उनकी दूसरी शादी है। पहली शादी से उन्हें दो बेटियां हैं। विवियन और नौरान भी एक बेटी के माता-पिता हैं। विवियन की पहली पत्नी वाहबिज दोराबजी थीं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]