Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Apple Watch ने बचाई थी सीईओ टिम कुक के पिता की जान, पॉडकास्ट में शेयर किया किस्सा

Apple Watch ने बचाई थी सीईओ टिम कुक के पिता की जान, पॉडकास्ट में शेयर किया किस्सा

Apple Watch से जुड़ा यह किस्सा टिम कुक ने Jessie और Lennie Ware के पॉडकास्ट में शेयर किया है। पॉडकास्ट में जब उनसे पूछा गया कि क्या आपके पिता जी को एपल वॉच के इस फीचर पर गर्व हुआ? इसका जवाब मजाकिया अंदाज में देते हुए उन्होंने कहा कि सच बताऊं तो उनका फोकस इससे ज्यादा अपने टूटे हुए दरवाजे पर ज्यादा था।

टिम कुक ने Jessie और Lennie Ware के पॉडकास्ट में शेयर किया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple के सीईओ Tim Cook ने Apple Watch को लेकर भावुक किस्सा शेयर किया है। दरअसल, एपल वॉच में मिले एक अलर्ट ने उनके पिता की जान बचाई है। सोशल मीडिया पर लोग इस तरह के कई किस्से शेयर कर चुके हैं, जब Apple Watch ने उनकी जान बचाई है।


Apple Watch से जुड़ा यह जज्बाती किस्सा टिम कुक ने Jessie और Lennie Ware के पॉडकास्ट में शेयर किया है। Apple Watch पर मिलने वाले मेडिकल अलर्ट को लेकर पूछे एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे अब तक वॉच में इस तरह का अलर्ट नहीं मिला है। लेकिन मेरे पिता एक बार जब घर में अकेले थे तो वे गिर गए थे।

उनके अचेत होने पर एपल वॉच ने इमरजेंसी सेवाओं को इस घटना के बारे में सूचना दी और वे घर पहुंचे। इमरजेंसी सर्विस वालों ने जब दरवाजे पर दस्तक दी तो पिता जी ने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया। उन्होंने दरवाजा तोड़कर घर में एंट्री की और उनकी जान बचाई।




टूटा दरवाजा देख हुए गुस्सापॉडकास्ट में जब आगे जब उनसे पूछा गया कि क्या आपके पिता जी को एपल वॉच के इस फीचर पर गर्व हुआ? इस सवाल के जवाब में उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि सच बताऊं तो उनका फोकस इससे ज्यादा अपने टूटे हुए दरवाजे पर ज्यादा था।

पहले भी कई बार जान बचा चुकी है एपल वॉच

एपल वॉच कई बार यूजर्स की जान बचाने को लेकर सुर्खियों में आ चुकी है। बीते कुछ माह पहले दिल्ली की एट्रियल फाइब्रिलेशन (AFIB) से पीड़ित 35 वर्षीय महिला स्नेहा सिन्हा की जान बचाई थी। उनकी हृदय गति तेजी से बढ़ने लगी थी। पहले उन्हें लगा कि ऐसा पैनिक अटैक के चलते हो रहा है। उन्होंने इसके लिए लंबी-लंबी सांस और पानी पीना शुरू कर दिया, लेकिन, उन्हें कोई राहत नहीं मिली।

हालांकि, बाद में Apple वॉच ने स्नेहा को हाई हार्ट रेट और AFib की शुरुआत को लेकर अलर्ट दिया। इसके बाद उन्हें अस्पताल की इमरजेंसी में ले जाया गया। उनका हार्ट रेट इतना ज्यादा था कि डॉक्टर रक्तचाप को पढ़ तक नहीं सके।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]