Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

35 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, वेस्टइंडीज को विशाल अंतर से रौंदकर पाकिस्तान ने रचा इतिहास

35 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, वेस्टइंडीज को विशाल अंतर से रौंदकर पाकिस्तान ने रचा इतिहास

Pakistan Vs West Indies 1st Test चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान की टीम अपने घर में वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। मुल्तान में खेले जा रहे पहले टेस्ट में पहले दिन बारिश के कारण खेल देरी से शुरू हुआ। इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 127 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की।

PAK vs WI 1st Test: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को रौंदकर रचा इतिहास

 PAK vs WI, 1st Test Day 3: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान की टीम अपने घर में वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। मुल्तान में खेले जा रहे पहले टेस्ट में पहले दिन बारिश के कारण खेल देरी से शुरू हुआ।


इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 127 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने विंडीज टीम के सामने 251 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 123 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह तीन दिनों में मैच खत्म हुआ। पाकिस्तान की टीम ने जीत के साथ ही इतिहास भी रचा है। आइए जानते हैं इस रिकॉर्ड के बारे में।


PAK vs WI 1st Test: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को रौंदकर रचा इतिहासदरअसल, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच एक बेहद ही रोमांचक मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 230 रन पर सिमट गई। इसके बाद साजिद खान और नोमान अली की फिरकी के दम पर वेस्टइंडीज को मेजबान टीम ने महज 137 रन पर ऑलआउट कर 97 रन की बढ़त हासिल की। मैच के तीसरे दिन 109 रन पर तीन विकेट से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम महज 48 रन जोड़कर 157 रन पर ढेर हो गई।

इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान के पास 251 रन का लक्ष्य था और मैच में तीसरे दिन के अलावा दो दिन का पूरा खेल बाकी था। बल्लेबाजों ने जोमेल वारिकन की मेहनत पर पानी फेर दिया। शान मसूद ने 52 रन की पारी खेली। उनके अलावा कामरान ने 27 पन बनाए।

इससे पहले विंडीज की तरफ से एलिक अथानाजे गेंदबाजों के खिलाफ डटकर बैटिंग करते हुए रहे। उन्होंने 68 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली थी।

पाकिस्तान की तरफ से पहली पारी में साजिद खान ने 4 विकेट लिए थे, जबकि दूसरी पारी में उनके नाम 5 विकेट रहे। अबरार अहमद ने 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इस तरह 123 रन पर पूरी टीम ऑलआउट हुई और पाकिस्तान ने मैच अपने नाम किया।

मैच जीतने के साथ ही पाकिस्तान की टीम ने इतिहास रचा। मैच में सिर्फ 1064 गेंदें फेंकी गई, जो कि एक टेस्ट में डाली गई सबसे कम गेंदें हैं। इससे पहले 1990 में फैसलाबाद में खेले गए मैच में सबसे कम गेंदें (1080) डाली गई थी।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]