Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

दूसरे टी20 मैच से पहले भारत की बढ़ी चिंता, तूफानी बल्लेबाज को लगी चोट, खेलना मुश्किल

दूसरे टी20 मैच से पहले भारत की बढ़ी चिंता, तूफानी बल्लेबाज को लगी चोट, खेलना मुश्किल

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने जीत हासिल की थी। सीरीज का दूसरा मैच आज चेन्नई में खेला जाना है लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं आई है। टीम का स्टार बल्लेबाज चोटिल हो गया है और उसका खेलना मुश्किल लग रहा है।


भारत को दूसरे टी20 मैच से पहले लगा झटका


इंग्लैंड के खिलाफ आज खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच से पहले भारत को अच्छी खबर नहीं मिली है। उसके तूफानी ओपनर अभिषेक शर्मा चोटिल हो गए हैं। अभिषेक टी20 में भारत का अहम हिस्सा हैं और अपनी तूफानी बैटिंग के लिए जाने जाते हैं जो उन्होंने कोलकाता में खेले गए पहले मैच में भी दिखाई थी।


भारत ने पहला मैच आसानी से अपने नाम किया था और इसमें अभिषेक शर्मा की अर्धशतकीय पारी का अहम रोल रहा था। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी। अब चेन्नई में उसकी कोशिश अपनी बढ़त को दोगुना करने की होगी।

टखने में लगी चोट

अभिषेक कल टीम के साथ अभ्यास कर रहे थे और इसी दौरान उनको चोट लग गई। कैच प्रैक्टिस करते हुए बाएं हाथ का ये बल्लेबाज अपना टखना चोटिल कर बैठा। फिजियो ने कुछ देर उन्हें देखा और फिर ड्रेसिंग रूम में ले गए। अभिषेक लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर जा रहे थे। इसके बाद उन्होंने नेट्स पर बल्लेबाजी भी नहीं की।


अभिषेक ने पहले मैच में तूफानी पारी खेली थी और 34 गेंदों पर 79 रन बनाए थे। उन्होंने पांच चौके और आठ छक्के मारे थे। अभिषेक की इस तूफानी पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को परास्त कर दिया था। दूसरे मैच में भी अभिषेक से इसी प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन उनका खेलना पक्का नहीं है। उनकी चोट पर अभी तक बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है।

कौन लेगा स्थान?

टीम इंडिया के लिए चिंता की बात ये है कि अगर अभिषेक चोटिल होते हैं तो फिर ओपनिंग की जिम्मेदारी कौन संभालेगा? हालांकि, टीम के पास तिलक वर्मा हैं जो ओपनिंग कर सकते हैं और अभिषेक की जगह ध्रुव जुरैल को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]