Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

नए और दिलचस्प गैजेट्स! साल 2025 रहेगा इन अनोखे इनोवेशन के नाम, कंपनियां कर रही हैं तैयारी

नए और दिलचस्प गैजेट्स! साल 2025 रहेगा इन अनोखे इनोवेशन के नाम, कंपनियां कर रही हैं तैयारी

सोनी निटेडो स्विच जैसे छोटे पोर्टेबल कसोल की कामयाबी को देखते हुए प्लेस्टेशन पोर्टेबल 2 को 2025 में पेश कर सकता है जिससे गेमर्स कहीं भी PS 5 के गेम्स का आनंद ले सकते हैं। एपल और सैमसंग जैसी बड़ी कंपनियां एआर डिवाइस पर काम कर रही है। इस वर्ष सैमसग छोटे और सुविधाजनक एआर ग्लासेज को लांच कर सकता है।

इस साल लॉन्च होंगे ये अनोखे डिवाइस

साल 2025 में कई सारे नए और दिलचस्प गैजेट्स लॉन्च होने वाले हैं। इस वर्ष आगुमेंटेड रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी से लेकर स्मार्ट डिवाइसेज तक.. कुछ नए इनोवेशंस देखने को मिलेंगे, जो टेक्नोलाजी की दुनिया में बड़े परिवर्तन लाएंगे। आप चाहे गेम खेलते हों, काम करते हों या सिर्फ तकनीकी चीजों के शौकीन हों, ये नए गैजेट्स आपको चौंका देंगे। आइए जानते हैं कुछ ऐसे गैजेट्स के बारे में जो 2025 में दस्तक देने जा रहे हैं।


सोलर पावर्ड ब्लूटूथ कीबोर्ड
लेनोवो सोलर पावर्ड ब्लूटूथ कीबोर्ड लेकर आ रहा है, जो सूर्य की रोशनी और एंबियंट लाइट का उपयोग करके स्वयं को चार्ज करता है। यह रिसाइकिल प्लास्टिक से बना है और तीन डिवाइस को एक साथ जोड़ने की क्षमता रखता है। इसमें कीबोर्ड के टाप पर सोलर पैनल और डेडिकेटेड ब्लूटूथ बटन है। यह स्लीक और आधुनिक डिजाइन के साथ आता है।


सैमसंग एआर ग्लासेजएपल और सैमसंग जैसी बड़ी कंपनियां एआर डिवाइस पर काम कर रही है। इस वर्ष सैमसग छोटे और सुविधाजनक एआर ग्लासेज को लांच कर सकता है। माना जा रहा है कि ये एआर ग्लासेज स्मार्टफोन और टैबलेट जैसी मौजूदा स्मार्ट टेक्नोलाजी के साथ काम करेंगे। एआर ग्लासेज का फोकस यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस प्रदान करना है।




प्लेस्टेशन पोर्टबल 2सोनी ने हाल ही में एक प्लेस्टेशन लांच किया था, जो पोर्टेबल प्लेस्टेशन डिवाइस है। हालांकि यह पूरी तरह से एक पारंपरिक हैंडहेल्ड कंसोल नहीं है, बल्कि इसे प्लेस्टेशन 5 से गेम्स स्ट्रीम करने के लिए डिजाइन किया गया है, लेकिन गेमिंग कम्युनिटी में पोर्टेबल प्लेस्टेशन कसोल की डिमांड बढ़ रही है। खबरों के मुताबिक, सोनी निटेडो स्विच जैसे छोटे पोर्टेबल कसोल की कामयाबी को देखते हुए प्लेस्टेशन पोर्टेबल 2 पेश कर सकता है, जिससे गेमर्स कहीं भी PS 5 के गेम्स का आनंद ले सकते हैं।

एपल विजन प्रो 2

एपल विजन प्रो 2 एक खास आगुमेटेड रियलिटी हेडसेट है, जो असल और डिजिटल दुनिया की दूरी को कम कर देता है। विजन प्रो 2 उपयोग में आसान होगा। यह हेडसेट नए और बेहतर प्रोसेसर के साथ आएगा। आपको इस हेडसेट में जबरदस्त हाई-रिजॉल्यूशन डिस्प्ले मिलेगा और इसका मुख्य उद्देश्य यूजर्स को पूरी तरह से डिजिटल दुनिया में खो जाने का मौका देना है। इसकी मदद से काम करने, पढ़ाई करने और मनोरंजन के अनुभव को और बेहतर बनाया जा सकेगा।




मेटा क्वेस्ट 4मेटा का अगला वीआर हेडसेट क्वेस्ट 4 वर्चुअल रियलिटी का नया मानक तय करेगा। इसमें ग्राफिक्स, रिफ्रेश रेट और व्यू फील्ड जैसे फीचर्स होंगे। इसमें हैंड ट्रैकिंग और फेस एक्सप्रेशन फीचर्स होंगे। साथ ही कंटेंट लाइब्रेरी और ज्यादा इंटरेक्टिव एप्लिकेशस भी जुड़ेगे, जिससे गेमर्स और प्रोफेशनल्स को नई सुविधाएं मिलेगी।


स्मार्ट होम AI असिस्टेंट्सस्मार्ट होम असिस्टेंट्स जैसे अमेजन इको, गूगल नेस्ट और एपल होमपैड और भी स्मार्ट हो जाएंगे। इसमे आवाज पहचानने, स्मार्ट डिवाइस कंट्रोल और रियल-टाइम प्राब्लम सॉल्विंग की क्षमता होगी।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]