Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

कल फोकस में रहेगा शेयर, शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आया था बड़ा अपडेट

कल फोकस में रहेगा शेयर, शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आया था बड़ा अपडेट

RVNL Share सोमवार को निवेशकों की नजर रेलवे सेक्टर की कंपनी रेल विकास निगम लिमेटिड (Rail Vikas Nigam Ltd.-RVNL) पर बनी रहेगी। दरअसल शुक्रवार को कंपनी ने बताया कि उसे पूर्वी रेलवे की तरफ से इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट मिला है। इस खबर के बाद एक्सपर्ट का मानना है कि सोमवार को शेयर आ सकती है। शुक्रवार को शेयर 420.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था।





 शेयर बाजार में कल से नया कारोबारी हफ्ता शुरू होगा। यह सप्ताह नवंबर का आखिरी कारोबारी सप्ताह है। सप्ताह के पहले दिन ही शेयर बाजार के निवेशकों का फोकस रेलवे सेक्टर की कंपनी रेल विकास निगम लिमेटिड (Rail Vikas Nigam Ltd.-RVNL) के शेयर (RVNL Share) पर बनी रहेगी।


शुक्रवार को बाजार होने के बाद कंपनी ने अहम जानकारी दी थी। इस जानकारी के बाद निवेशकों को उम्मीद है कि सोमवार को कंपनी के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर सकता है। कंपनी ने बताया कि उसे पूर्वी रेलवे से इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट मिला है।


कंपनी को मिला इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्टRVNL ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे पूर्वी रेलवे से एक स्वीकृति पत्र (LoA) हासिल मिला। इस पत्र के अनुसार RVNL को इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट मिला है। इस प्रोजेक्ट में भूमि कार्य, पुल निर्माण और रेलवे ट्रैक बिछाने, लेवल क्रॉसिंग आदि काम शामिल है। इस प्रोजेक्ट की वैल्यू 837.67 करोड़ रुपये है। कंपनी को कालीपहाड़ी और प्रधानखुता के बीच काम करना है। यह मल्टी-ट्रैकिंग रेलवे बीजी लाइन है।

कंपनी का यह प्रोजेक्ट ज्वाइंट वेंचर है। कंपनी ने SCPL के साथ जीवी किया है। इस जीवी में RVNL के पास 74 फीसदी और SCPL के पास 26 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी ने कहा कि उसे यह प्रोजेक्ट घरेलू संस्था के जरिए मिला है। माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में 36 महीने का समय लग सकता है।

कैसी है कंपनी की वित्तीय स्थितिRVNL द्वारा जारी हुए दूसरी तिमाही नतीजे (RVNL Q2 Result) के अनुसार कंपनी का साल-दर-साल के हिसाब से नेट प्रॉफिट 27 फीसदी गिरकर 286.9 करोड़ रुपये रहा। इस वजह सं कंपनी के ऑपरेशनल मार्जिन और इनकम में भी गिरावट आई। सितंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल इनकम 1.2 फीसदी घटकर 4,855 करोड़ रुपये रहा। वहीं, EBITDA भी 9 फीसदी गिरकर 271.5 करोड़ रुपये रहा।

कैसा है शेयर का हाल (RVNL Share Performance)22 नवंबर 2024 (शुक्रवार) को कंपनी के शेयर बीएसई पर 1.25 रुपये या 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 420.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। BSE Analytics के अनुसार पिछले पांच सत्रों में कंपनी का स्टॉक 1.98 फीसदी चढ़ा। एक साल में कंपनी के शेयर में 19.83 फीसदी की तेजी आई। वहीं बीते छह महीने में कंपनी के स्टॉक में 6.60 फीसदी की तेजी आई।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]