Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

9वें दिन पकड़ी दुगनी स्पीड, कमाई में आया 85.71% का बंपर उछाल

9वें दिन पकड़ी दुगनी स्पीड, कमाई में आया 85.71% का बंपर उछाल

The Sabarmati report box office collection day 9 विक्रांत मैसी की फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है। द साबरमती रिपोर्ट ने पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर 11.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। अब मूवी को कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है जिससे इसके कलेक्शन को काफी फायदा मिला है। आइए जानते हैं इसने कितने करोड़ का आंकड़ा पार किया है।


9वें दिन दिखा द साबरमती रिपोर्ट का जादू 

HIGHLIGHTS9वें दिन दिखा द साबरमती रिपोर्ट का जादू
एक्सप्रेस की स्पीड से दौड़ी विक्रांत मैसी की मूवी
टैक्स फ्री होते ही करोड़ो में पहुंचा कलेक्शन

विक्रांत मैसी की 'द साबरमती रिपोर्ट' को सिनेमाघरों में पहुंचे हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है। फिल्म को जो फायदा रिलीज से पहले मचे बवाल से नहीं मिला वो फायदा अब टैक्स फ्री होने के मिलता दिख रहा है। मूवी ने ओपनिंग डे पर 1.25 करोड़ की कमाई की थी और पहले हफ्ते के अंत तक इसका कुल कलेक्शन 11.5 करोड़ हो गया था। अब दूसरे हफ्ते के पहले वीकेंड पर फिल्म ने ट्रैक पर सरपट दौड़ती दिख रही है

9वे दिन डबल हुआ कमाई का आंकड़ा

फिल्म को अब तक कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है साथ ही जिसके बाद दर्शकों में इसे देखने और गोधरा कांड को और करीब से जानने की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। शनिवार को फिल्म ने 3.18 करोड़ का कलेक्शन किया है, जोकि शुक्रवार की तुलना में डबल से भी ज्यादा है। बता दें कि शुक्रवार को फिल्म ने 1.4 करोड़ रुपए कमाए थे। फिलहाल इन आंकड़ों में रविवार के दिन की कमाई से काफी बदलाव आ सकते हैं।

अब तक का कुल कलेक्शनफिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो ये 19.57 करोड़ के पास पहुंच गया है। फिल्म को कम बजट में बनाया गया था। शुरू में इसे काफी कम स्क्रीन मिली थी। इस लिहाज से कमाई के मामले में इसकी रफ्तार काफी अच्छी है। दूसरी तरफ, 'कंगुवा' भी बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाने की कोशिश में लगी हुई है। हालांकि ये भी अभी 100 करोड़ के टारगेट से पीछे है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में इसने 66.1 करोड़ कमा लिए हैं।

द साबरमती रिपोर्ट के बारे में...टीवी की दुनिया से फिल्मी पर्दे तक पहुंचने वाले व्रिकांत मेसी एक्टिंग के साथ-साथ फिल्मों की चॉइस के लिए भी जाने जाते हैं। धीरज सरना की निर्देशित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में एक्टर एक हिंदी भाषी पत्रकार की भूमिका में नजर आ रहे हैं। विक्रांत के अलावा मूवी में राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी नजर आ रही हैं। बात करें इसकी कहानी की तो ये 2002 गोधरा ट्रेन हादसे से प्रेरित है। पूरे घटनाक्रम में मीडिया का क्या रोल था इसी के ईर्द-गिर्द मूवी की कहानी घूमती है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]