Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

कोहली-यशस्‍वी की 'विराट' सेंचुरी, पर्थ फतेह करने के लिए भारत को चाहिए 7 विकेट

कोहली-यशस्‍वी की 'विराट' सेंचुरी, पर्थ फतेह करने के लिए भारत को चाहिए 7 विकेट

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट के तीसरे दिन का खेल खत्‍म हो गया। तीसरे दिन स्‍टंप तक ऑस्‍ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 12 रन बना लिए हैं। अब भारत को पर्थ टेस्‍ट फतेह करने लिए 7 विकेट चाहिए। दूसरी ओर ऑस्‍ट्रेलिया को जीत के लिए 522 रन बनाने होंगे।


जीत से 7 विकेट दूर भारतीय टीम।

HIGHLIGHTSदूसरी पारी में ऑस्‍ट्रेलिया ने बनाए 12 रन
विराट कोहली ने पर्थ में लगाया दूसरा शतक
यशस्‍वी जायसवाल ने ठोके 161 रन

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट के तीसरे दिन का खेल समाप्‍त हो गया है। तीसरे दिन स्‍टंप तक ऑस्‍ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 12 रन बना लिए हैं।

अब भारत को पर्थ टेस्‍ट फतेह करने लिए 7 विकेट की दरकार है। दूसरी ओर कंगारू टीम अगर इस मैच को जीतना चाहती है तो उन्‍होंने अगले 2 दिन में 522 रन बनाने होंगे।

दूसरे दिन नहीं खोया था कोई विकेटदूसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 172 रन बना लिए थे। यशस्‍वी जायसवाल 90 रन और केएल राहुल 62 बनाकर क्रीज पर थे। तीसरे दिन केएल राहुल के रूप में भारतीय टीम को पहला झटका लगा। राहुल ने 176 गेंदों पर 77 रन पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने 5 चौके लगाए। उनके और यशस्‍वी के बीच पहले विकेट के लिए 201 रनों की साझेदारी हुई।

यशस्‍वी ने लगाया शतक

केएल राहुल के आउट होने के बाद यशस्‍वी ने देवदत्‍त पडिक्‍कल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़े। जोश हेजलवुड ने पडिक्‍कल को स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया। पडिक्‍कल ने 71 गेंदों पर 25 रन बनाए। 313 के स्‍कोर पर यशस्‍वी जायसवाल आउट हुए। उन्‍होंने 297 गेंदों पर 161 रन की बेहतरीन पारी खेली।

पंत-जुरेल का नहीं चला बल्‍ला

विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत कुछ खास नहीं कर पाए। उन्‍होंने सिर्फ 1 रन बनाया। ध्रुव जुरेल भी 1 रन ही बना सके। वॉशिंगटन सुंदर ने 94 गेंदों पर 29 रन बनाए। विराट कोहली 143 गेंदों पर 100 रन और नीतीश रेड्डी 27 गेंदों पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने दूसरी पारी 487-6 के स्‍कोर पर घोषित कर दी। पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 533 रन की बढ़त मिली।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]