Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ नोट छाप रही फिल्म, 250 करोड़ी बनने से बस इतना पीछे

बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ नोट छाप रही फिल्म, 250 करोड़ी बनने से बस इतना पीछे

कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan) की फिल्म भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। एक तरफ जहां सिंघम अगेन की पारी लड़खड़ाती नजर आ रही है वहीं अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी भूल भुलैया 3 अभी भी डटी हुई है। फिल्म में मंजुलिका और रूह बाबा की जोड़ी और साथ में कॉमेडी को हल्के-फुल्के डोज को लोगों ने खूब पसंद किया।

भूल भुलैया 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

 दीवाली के दिन रिलीज हुईं भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के बीच बॉक्स ऑफिस जंग जारी है। एक तरफ जहां इस दौड़ में सिंघम अगेन पीछे छूटती नजर आ रही है वहीं भूल भुलैया 3 अभी भी रेस में बनी हुई है। भूल भुलैया 3 को रिलीज हुए लगभग एक महीना होने वाला है लेकिन फिर भी फिल्म अपनी चमक बनाए हुए है।

17 साल बाद मंजुलिका बनकर लौटीं माधुरी
वैसे भी ये साल हॉरर कॉमेडी का रहा है। पहले मुंज्या ने एक अलग ही रिकॉर्ड सेट किया और फिर उसके बाद रिलीज हुई स्त्री 2 ने तो पूरी बाजी ही पलट कर रख दी। भूल भुलैया के साथ एक और सबसे बड़ी बात ये थी कि इस फिल्म के साथ माधुरी दीक्षित 17 साल बाद मंजुलिका बनकर लौटीं। इसके अलावा माधुरी दीक्षित ने भी फिल्म में अहम रोल प्ले किया। फैंस के बीच इसको लेकर एक्साइटमेंट तो थी ही दूसरा एक साथ दो-दो मंजुलिका ने हॉरर कॉमेडी के स्वाद को और दोगुना कर दिया।



पहले ही हफ्ते में निकाल ली आधी कमाईबीच में एक आध दो फिल्में जैसे साबरमती और आई वॉन्ट टू टॉल्क रिलीज भी हुईं लेकिन मंजुलिका है कि अपनी जगह से हिलने को तैयार ही नहीं है। संडे को ताबड़तोड़ कलेक्शन करने वाली इस मूवी ने सोमवार को भी अच्छा कलेक्शन किया। फिल्म अब 250 करोड़ से बस कुछ ही कदम पीछे है। 'भूल भुलैया 3' का बजट 150 करोड़ रुपये के आस-पास है। कार्तिक आर्यन की फिल्म ने पहले हफ्ते में 158.25 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते में 58 करोड़ रुपये और तीसरे हफ्ते में 23.35 करोड़ रुपये कमाए।





कितना रहा फिल्म का कलेक्शन?वहीं फिल्म अब अपने चौथे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने चौथे मंगलवार को यानी 26वें दिन 1 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह इसका अब तक का कुल कारोबार 249.19 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में पहले ही 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म तेजी से बढ़ रही है।

फिल्म के पास अभी भी एक हफ्ता है। आने वाले 5 दिसंबर को अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 (Pushpa 2) सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अगर पुष्पा के आगे कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया टिक गई तो फिर इसे घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी रोक पाना मुश्किल होगा।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]