Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली वाले फॉरेन घूमने में सबसे आगे, UAE और थाईलैंड जाने की तादाद सबसे अधिक

महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली वाले फॉरेन घूमने में सबसे आगे, UAE और थाईलैंड जाने की तादाद सबसे अधिक

ट्रेवल बुकिंग प्लेटफार्म मेकमाईट्रिप ने भारतीयों का विदेश यात्रा पर जाने को लेकर एक रिपोर्ट जारी की ही। जिसमें बताया गया है कि महाराष्ट्र कर्नाटक व दिल्ली के लोग सबसे ज्यादा विदेश यात्रा पर गए हैं। वहीं सबसे ज्यादा भारतीय संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) थाइलैंड और अमेरिका के सफर के लिए गए है। आइए जानते हैं कि इस रिपोर्ट में और क्या बताया गया है।



साल में दो बार विदेश यात्रा करने वालों की संख्या 32 प्रतिशत बढ़ी।

साल में दो या इससे ज्यादा बार विदेश यात्रा करने वाले भारतीयों की संख्या में 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय यात्रा को लेकर आनलाइन सर्च में महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली के लोग सबसे आगे हैं। ट्रेवल बुकिंग प्लेटफार्म मेकमाईट्रिप ने जून 2023 से मई 2024 की अवधि के डाटा के आधार पर विदेश यात्रा से जुड़ी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।
यूएई ज्यादा घूमने गए भारतीय

ट्रेवल बुकिंग प्लेटफार्म मेकमाईट्रिप की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश यात्रा करने वाले भारतीयों के बीच सबसे ज्यादा पसंदीदा स्थानों में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), थाइलैंड और अमेरिका शीर्ष पर हैं। इसके अलावा कजाकिस्तान, अजरबेजान और भूटान भी विदेश यात्रा के लिए पसंदीदा स्थान बनकर उभरे हैं।

दिसंबर में सबसे ज्यादा घूमने गए भारतीय

मेकमाईट्रिप की रिपोर्ट से एक प्रमुख निष्कर्ष से पता चलता है कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा सर्च संख्या के लिहाज सभी मौसमों में अपेक्षाकृत स्थिर बनी हुई है। हालांकि, इसके लिए दिसंबर सबसे सक्रिय महीना है।



बढ़ती खर्च करने योग्य आय, वैश्विक संस्कृतियों के बारे में अधिक जानकारी, यात्रा करने में बढ़ती आसानी के साथ अधिक से अधिक भारतीय अवकाश और व्यवसाय के लिए घरेलू व अंतरराष्ट्रीय दोनों गंतव्यों सर्च कर रहे हैं।

मेकमाईट्रिप समूह के सीईओ राजेश मागो

घूमने बढ़े 70 प्रतिशत लोग

मेकमाईट्रिप की रिपोर्ट के अनुसार, 10 उभरते गंतव्यों से जुड़ी सर्च में संयुक्त रूप से 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके अलावा भारतीयों की लक्जरी यात्रा में भी रुचि बढ़ रही है और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बिजनेस क्लास के लिए सर्च में 10 प्रतिशत वृद्धि हुई है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]