Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

JSW Cement के आईपीओ को सेबी ने 'होल्ड' किया, तीन अन्य को दिखाई हरी झंडी

JSW Cement के आईपीओ को सेबी ने 'होल्ड' किया, तीन अन्य को दिखाई हरी झंडी

कई तरह के कारोबार करने वाले जेएसडब्ल्यू ग्रुप की जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने 16 अगस्त को सेबी के पास आईपीओ को लेकर कागज जमा की थी। डीआरएचपी के मुताबिक प्रस्तावित आईपीओ में 2000 करोड़ रुपये का नया इश्यू और 2000 करोड़ रुपये की ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल है। लेकिन सेबी ने अभी के लिए जेएसडब्ल्यू सीमेंट के आईपीओ को होल्ड कर दिया है।


 मार्केट रेगुलेटर सेबी ने जेएसडब्ल्यू सीमेंट (JSW Cement) के प्रस्तावित 4,000 करोड़ रुपये के IPO को होल्ड पर डाल दिया है। हालांकि, सेबी ने यह नहीं बताया कि उसने जेएसडब्ल्यू सीमेंट के आईपीओ को होल्ड क्यों किया है।

कई तरह के कारोबार करने वाले जेएसडब्ल्यू ग्रुप की जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने 16 अगस्त को सेबी के पास आईपीओ को लेकर कागज जमा की थी। डीआरएचपी के मुताबिक, प्रस्तावित आईपीओ में 2,000 करोड़ रुपये का नया इश्यू और 2,000 करोड़ रुपये की ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल है।

तीन कंपनियों के आईपीओ को मंजूरी

सेबी ने तीन कंपनियों के आईपीओ को मंजूरी दे दी है। इनमें व्हीकल फाइनेंसिंग और कर्मशियल लोन देने वाली एसके फाइनेंस, मुथूट फाइनेंस की माइक्रो-फाइनेंस यूनिट बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस और ट्रांसरेल लाइटिंग शामिल हैं। सेबी के एक अपडेट से यह जानकारी मिली।

सेबी ने तीनों कंपनियों को 30 अगस्त को आईपीओ लाने की मंजूरी दी है। एसके फाइनेंस का प्रस्तावित आईपीओ 500 करोड़ रुपये के नए शेयरों और प्रमोटर एवं निवेशकों के पास मौजूद 1,700 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री पेशकश का मिलाजुला रूप है।

बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस का आईपीओ 1,300 करोड़ रुपये का है। वहीं, ट्रांसरेल लाइटिंग के आईपीओ में 450 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर द्वारा एक करोड़ से अधिक इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है। इन कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]