Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Ind vs Ban 2nd Test: केकेआर के गेंदबाज ने 2 बार कोहली को किया बोल्ड, स्विंग देख रोहित-यशस्वी सभी का चकराया माथा!

Ind vs Ban 2nd Test: केकेआर के गेंदबाज ने 2 बार कोहली को किया बोल्ड, स्विंग देख रोहित-यशस्वी सभी का चकराया माथा!

भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में 280 रन से जीत दर्ज की और अब दूसरे टेस्ट में भारत जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा। इससे पहले टीम इंडिया के सहायक कोच अभिषेक नायर की खोज तेज गेंदबाज जमशेद की रफ्तार और स्विंग ने पहले दिन बल्लेबाजों को खूब छकाया। नेट्स पर जमशेद ने दो बार विराट को गच्चा देते हुए उनका विकेट हासिल किया।

IND vs BAN 2nd Test: जमदेश आलम की स्विंग देख रोहित-विराट सभी रह गए दंग
HIGHLIGHTSकोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य अभ्यास गेंदबाज हैं जमशेद
जमशेद ने कानपुर टेस्ट से पहले अभ्यास सत्र में खूब लूटी महफिल
जमशेद ने कोहली को दो बार किया बोल्ड
ग्रीनपार्क स्टेडियम में हुए अभ्यास सत्र में भारतीय शीर्ष बल्लेबाजी क्रम रोहित, विराट, यशस्वी और राहुल के सामने गेंदबाजी करने आए कोलकाता नाइट राइडर्स के अभ्यास गेंदबाज जमशेद ने खूब वाहवाही लूटी।

टीम इंडिया के सहायक कोच अभिषेक नायर की खोज तेज गेंदबाज जमशेद की रफ्तार और स्विंग ने पहले दिन बल्लेबाजों को खूब छकाया। नेट्स पर जमशेद ने दो बार विराट को गच्चा देते हुए उनका विकेट हासिल किया।


कोच गंभीर के साथ टीम इंडिया के ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी जमशेद की गेंदबाजी के कसीदे गढ़ते दिखे। मूलरूप से लखनऊ के तेज गेंदबाज जमशेद आलम ग्रीनपार्क स्टेडियम में टीम इंडिया के नेट सेशन में बतौर अभ्यास गेंदबाज के रूप में शामिल हुए।
IND vs BAN 2nd Test: जमदेश आलम की स्विंग देख रोहित-विराट सभी रह गए दंग


सहायक कोच अभिषेक नायर की बुलावे पर आए जमशेद ने अभ्यास विकेट पर गेंद की रफ्तार के साथ लाइन लेंथ और स्विंग से विराट को खूब परेशान किया। उन्होंने बताया कि वे बचपन से ही विराट की तस्वीर देखकर क्रिकेट खेल रहे हैं। जब विराट के सामने गेंदबाजी का मौका मिला तो अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया। विराट सर ने मेरी लेंथ और रफ्तार की तारीफ की।

वहीं, कोच गौतम गंभीर ने मुझसे यह पूछा कि मैं रणजी में किस स्टेट से खेलता हूं। जमशेद ने शुभमन गिल और विराट कोहली को गेंदबाजी करते हुए आउटस्विंग से परेशान किया। नेट सत्र में टीम इंडिया के शीर्ष खिलाड़ियों से मिली सराहना ने मेरा हौसला बढ़ा दिया।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]