चक्रधर समारोह में दिखेगी देश की विभिन्न राज्यों की संस्कृति की झलक
चक्रधर समारोह में दिखेगी देश की विभिन्न राज्यों की संस्कृति की झलक
रायगढ़ में आयोजित किए जा रहे 39वें चक्रधर समारोह में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति की झलक दिखेगी। समारोह में देश के ख्यातिलब्ध कलाकार शास्त्रीय नृत्य और लोक संगीत की प्रस्तुति देंगे।
समारोह में भरतनाट्यम, कथक, कुचिपुड़ी, मोहिनीअट्टम, मणिपुरी नृत्य के साथ-साथ असमिया नृत्य, ओडिशी, मणिपुरी नृत्य विधाओं की मनमोहक प्रस्तुति होगी। पद्मश्री सुश्री हेमा मालिनी, और पद्मश्री देवयानी और मीनाक्षी शेषाद्रि शास्त्रीय नृत्यों की विशेष प्रस्तुति देंगी। असम के कलाकार बिहू नृत्य की प्रस्तुति भी देंगे। साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी अपनी लोक कला और संस्कृति दिखाने का अवसर मिलेगा।
समारोह में भूपेंद्र बरेठ, श्रीमती पूर्णाश्री राउत, सुश्री दीपान्निता सरकार, पदम् श्री रंजना गौहर, सुश्री जया दीवान, सुश्री धरित्री सिंह चौहान, श्री शैंकी सिंह, श्री गजेंद्र पंडा, सुश्री आर्या नंदे, सुश्री नित्या खत्री, श्रीमती बासंती वैष्णव एवं ज्योतिश्री बोहिरदार, सुश्री सौम्या नामदेव, सुश्री विधि सेन गुप्ता, सुश्री दीपमाला सिंह, उपासना भास्कर की प्रस्तुति भी होगी।
समारोह में सुुश्री दीक्षा घोष, सुश्री अवंतिका विश्वकर्मा, डॉ आरती सिंह, डॉ.जी रथीस बाबू, सुश्री शार्वी केशरवानी, सुश्री भद्रा सिन्हा, श्री लकी मोहंती, सुश्री मृदु स्मिता दास, सुश्री विद्या प्रदीप एवं साथी, सुश्री शाश्वती बनर्जी, श्री कृष्ण भद्र नंबूदरी, डॉ रघुपत रूनी श्रीकांत, सुश्री पौशाली चटर्जी, श्री आलोक श्रीवास, सुश्री पलक देवांगन, सुश्री भूमिसूता मिश्रा, सुश्री वेदिका शरण, सुश्री माया कुलश्रेष्ठ अपनी नृत्य प्रस्तुति देंगी।
वही सरोद वादन में श्री सौगत गांगुली, फ्यूजन के तहत तबला, संतूर, सितार में श्री जीतू शंकर और ग्रुप, अकार्डियन वादन में श्री तपसीर मोहम्मद एवं साथी, बांसुरी और तबला वादन में श्री राकेश चौरसिया, सितार वादन में सुश्री अनुष्का सोनी, तबला वादन में श्री अंशु प्रताप सिंह, संतूर तबला वादन में श्री राहुल शर्मा एवं श्री रामकुमार मिश्रा के वाद्य यंत्रों से पूरा मंच से गुंजायमान होगा।
छत्तीसगढ़ी लोक नर्तक दल भी देंगे प्रस्तुति
करमा लोक नृत्य में श्री मनिहर भगत मनमोहक प्रस्तुति देंगे। इसी प्रकार इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ द्वारा राज्य में प्रचलित विविध छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य की प्रस्तुति एवं पद्मश्री अनुज शर्मा द्वारा छत्तीसगढ़ी लोकगायन के साथ ही छत्तीसगढ़ की पारंपरिक गेड़ी लोक नृत्य की प्रस्तुति श्री अनिल कुमार गढ़ेवाल द्वारा की जाएगी। श्री हुतेन्द्र ईश्वर शर्मा छत्तीसगढ़ी नृत्य संगीत में अपनी प्रस्तुति देंगे।
Post A Comment
No comments :