Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

'दुनिया आप पर हंसती है', प्रेसिडेंशियल डिबेट में ट्रंप ने वामपंथी कहा तो कमला ने किया पलटवार

'दुनिया आप पर हंसती है', प्रेसिडेंशियल डिबेट में ट्रंप ने वामपंथी कहा तो कमला ने किया पलटवार

US Presidential Debate डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका की मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच आज पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई। दोनों के बीच तीखी बहस देखने को मिली। ट्रंप ने जहां हैरिस को महंगाई के मुद्दे पर घेरा वहीं हैरिस ने ट्रंप प्रशासन के दौरान चीन नीति पर निशाना साधा। हैरिस ने कहा कि ट्रंप की बातों पर पूरी दुनिया हंसती है।

US Presidential Debate कमला हैरिस और ट्रंप में हुई तीखी बहस।

 US Presidential Debate पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच आज पहली प्रेसिडेंशियल (Donald trump vs kamala harris debate) डिबेट हुई। फिलाडेल्फिया में एबीसी न्यूज पर हुई इस बहस की शुरुआत में ही ट्रंप ने बाइडन-हैरिस सरकार पर जमकर निशाना साधा।

ट्रंप ने कहा कि दोनों ने अमेरिका की हालत खराब कर दी है और महंगाई तो शायद देश के इतिहास में सबसे ज्यादा हो चुकी है। ट्रंप के हमलों का कमला हैरिस ने भी बखूबी से जवाब दिया। हैरिस ने कहा कि ट्रंप ने चीन को अमेरिकी चिप्स बेचकर खुद को खत्म कर लिया।

दुनिया ट्रंप पर हंसती हैः हैरिस

प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान ट्रंप ने कमला हैरिस को वामपंथी बताया, जिसके बाद कमला हैरिस ने भी उन पर पलटवार किया। हैरिस ने कहा कि ट्रंप कुछ भी बोल देते है, लेकिन दुनिया उन पर हंसती हैं।





गर्भपात पर हुई तीखी बहसउपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने बहस के दौरान ट्रंप के गर्भपात प्रतिबंध नीति की भी खुलकर आलोचना की। हैरिस ने कहा कि किसी को सरकार से सहमत होने की खातिर अपने विश्वास व मान्यताओं को छोड़ने की आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप को किसी महिला को यह नहीं बताना चाहिए कि उसे अपने शरीर के साथ क्या करना चाहिए।
कमला हैरिस ने कहा कि ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट के तीन सदस्यों को इस इरादे से चुना था कि वे रो बनाम वेड के संरक्षण को खत्म कर देंगे और उन्होंने ठीक वैसा ही किया जैसा कि उनका इरादा था। अब 20 से अधिक राज्यों में ट्रंप गर्भपात पर प्रतिबंध लगा रहे हैं।

व्यापार नीति पर हैरिस ने ट्रंप को घेरा

चीन के संबंध में डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की व्यापार नीति की आलोचना करते हुए अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्यापार युद्धों को आमंत्रित किया और चीन को अमेरिकी चिप्स बेचकर उनकी सेना को बेहतर बनाने और आधुनिक बनाने में मदद की।
एबीसी न्यूज द्वारा आयोजित राष्ट्रपति पद की बहस के दौरान, हैरिस ने कहा कि चीन के संबंध में अमेरिका की नीति 21वीं सदी की रेस जीतने की होनी चाहिए, जिसका अर्थ है अमेरिका के सहयोगियों के साथ संबंधों पर ध्यान केंद्रित करना, अमेरिकी-आधारित प्रौद्योगिकी में निवेश पर ध्यान केंद्रित करना।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]