Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

सरकार ने कर दिया 18 वीं किस्त का एलान, इस दिन खाते में आएगा पैसा

सरकार ने कर दिया 18 वीं किस्त का एलान, इस दिन खाते में आएगा पैसा

PM Kisan 18th installment Date केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त की तारीख का एलान कर दिया है। अधिकारिक जानकारी के अनुसार किसानों के अकाउंट में 5 अक्टूबर 2024 को किस्त की राशि आएगी। बता दें कि योजना का लाभ करोड़ों किसानों को होता है। योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी और जमीन का सत्यापन करवाना जरूरी है।


5 अक्टूबर को आएगी PM Kisan Yojana की राशि

 देश के करोड़ों किसानों का इंतजार अब खत्म हो गया। जी हां, केंद्र सरकार ने पीएम किसान की 18 वीं किस्त (PM Kisan Yojana 18th Installment Date) की तारीख का एलान कर दिया है। पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट के हिसाब से 5 अक्टूबर को किसानों के अकाउंट में 18वीं किस्त की राशि आएगी।




अगर आपने भी पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) का लाभ पाने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है तो आपको जल्द से जल्द ई-केवाईसी (E-KYC) करवा लेना चाहिए। दरअसल, योजना के नियमों (PM Kisan Yojana Rule) के अनुसार योजना का लाभ केवल उन किसानों को मिलेगा जिनका ई-केवाईसी और जमीन का सत्यापन पूरा होगा। जो किसान ई-केवाईसी (PM Kisan Yojana E-Kyc) नहीं करवाते हैं उन्हें किस्त की राशि नहीं मिलेगी।
पीएम किसान योजना के बारे में

पीएम किसान योजना में सालाना 6,000 रुपये की राशि मिलती है। यह राशि किस्तों में दी जाती है। हर किस्त में किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये की राशि आती है। इसका मतलब है कि एक साल में किसानों के अकाउंट में 3 किस्त आती है। सरकार ने इस साल जून में 17वीं किस्त जारी की थी।

कैसे करें ई-केवाईसी पीएम किसान योजना में ई-केवाईसी के लिए पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
अब Farmers Corner के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
यहां स्क्रीन पर e-KYC के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना आधार नंबर भरें और Get OTP को सेलेक्ट करें।
अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें और सबमिट करें
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]