Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Vijay Varma के अकाउंट से शेयर हुई RIP मैसेज के साथ उनकी फोटो, फैंस ने लगाई लताड़, मांगनी पड़ी माफी

Vijay Varma के अकाउंट से शेयर हुई RIP मैसेज के साथ उनकी फोटो, फैंस ने लगाई लताड़, मांगनी पड़ी माफी

एक्टर विजय वर्मा (Vijay Varma) सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग एन्जॉय करते हैं। उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है। विजय वर्मा को लेकर लंबे समय से ऐसी खबरें हैं कि वह तमन्ना भाटिया को डेट कर रहे हैं। हालांकि एक्टर ने इस पर कभी हामी नहीं भरी। वहीं अब वह अपनी मौत से जुड़ी खबर को लेकर चर्चा में आ गए हैं।



 ग्लैमर इंडस्ट्री में एक्टर्स के लिए खुद को और अपने काम को प्रमोट करना काफी जरूरी होता है। लेकिन इसके चक्कर में वह कई बार हद पार कर देते हैं। अगर उन्हें फैंस तक कोई मैसेज भी पहुंचाना हो, तो वह कुछ ऐसा कर गुजरते हैं, जिसके लिए उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। हाल ही में विजय वर्मा ने भी कुछ ऐसा ही किया।
चर्चित एक्टर हैं विजय वर्मा

विजय वर्मा (Vijay Varma) बॉलीवुड के नामी एक्टर होने के साथ ही ओटीटी के भी बड़े कलाकार हैं। फैंस उन्हें 'डार्लिंग्स', 'लस्ट स्टोरीज 2' और 'मिर्जापुर' के कारण जानते हैं। डार्लिंग्स फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया। यही वजह है कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और शेफाली शाह की मौजूदगी में भी उनकी एक्टिंग को लोगों ने नोटिस किया। लेकिन हाल ही में विजय वर्मा से एक चूक हो गई, जिसके लिए उन्हें माफी तक मांगनी पड़ी।

विजय ने शेयर किया अपनी मौत से जुड़ा पोस्ट

विजय वर्मा ने हाल ही में अपनी मौत से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने खुद की एक फोटो शेयर की, जिसमें वह कैप्टन के लुक में नजर आ रहे हैं। इसके साथ लिखा है, 'हमजा अब्दुल शेख। लविंग हसबैंड और दामाद। कुरानखानी प्रेयर सोमवार शाम 5:30 बजे।'


विजय की ये पोस्ट देखते ही कई फैंस हैरत में आ गए। इसके लिए लोगों ने उन्हें ट्रोल तक किया। एक यूजर ने कमेंट किया, 'ऐसी खबरें शेयर कर दिल न दुखाया करिये।' एक ने लिखा, 'कुछ सेकंड के लिए मुझे हार्ट अटैक आ गया था।'



क्यों शेयर की विजय ने ये पोस्ट

दरअसल, विजय वर्मा की फिल्म डार्लिंग्स को दो साल बीत गए हैं। इस मूवी में उन्होंने हमजा शेख का रोल प्ले किया था। हमजा, वह शख्स था, जो अपनी पत्नी को मारता था और उससे बदला लेने के लिए एक दिन उसकी पत्नी उसे ही मौत के घाट उतार देती है। विजय ने उसी से संबंधित पोस्ट को शेयर कर लिखा, 'दो साल बीत गए जबसे हमजा जन्नत की सैर के लिए हम सबको छोड़ कर चला गया। हमजा डार्लिंग्स आपकी बहुत याद आती है।'


विजय वर्मा ने मांगी माफी

विजय वर्मा ने इसी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में माफी भी मांगी। उन्होंने लिखा, 'माफ करना दोस्तों, मेरा इरादा आपको डराने का नहीं था। यह फिल्म से लिया गया एक स्क्रीनशॉट है। डार्क कॉमेडी बनाई थी
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]