Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

अब भी Hrithik Roshan को फोन करके उनसे सजेशन मांगते हैं Zayed Khan, सुजैन के तलाक पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

अब भी Hrithik Roshan को फोन करके उनसे सजेशन मांगते हैं Zayed Khan, सुजैन के तलाक पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

जायद खान की बहन सुजैन खान और ऋतिक रोशन अब अलग हो चुके हैं। ऐसे में अक्सर ये देखा गया कि रिश्ते टूट जाने के बाद एक्टर्स में बातचीत भी बंद हो जाती है। हालांकि यहां ऐसा नहीं है। जायद खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो ऋतिक रोशन से अक्सर सजेशन लिया करते हैं। उन्होंने बताया कि हमारा बॉन्ड आज भी वैसा ही है।

जायद खान और ऋतिक रोशन का बॉन्ड

सुजैन खान और ऋतिक रोशन का तलाक हो चुका है। सुजैन इस समय अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं जबकि ऋतिक सिंगर सबा आजाद के साथ रिलेशन में हैं। हालांकि अभी भी ये अपने बेटे रेहान और हृदान की को-पेरेंटिंग कर रहे हैं।

अब सुजैन के भाई और मैं हूं ना एक्टर जायद खान ने ऋतिक रोशन के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर बात की है। जूम को दिए इंटरव्यू में जायद खान ने बताया कि ऋतिक रोशन के साथ अब भी उनकी बॉन्डिंग बहुत अच्छी है।

ऋतिक रोशन से लेते हैं राय

जायद खान ने बताया कि जब भी वो किसी चीज का निर्णय नहीं ले पाते हैं तो ऐसी स्थिति में वो राय लेने के ऋतिक को फोन करते हैं। एक्टर उन्हें प्यार से "डुग्गू" बुलाते हैं। जायद खान ने ऋतिक की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत अच्छे हैं और अगर उन्हें कुछ पसंद नहीं आता तो वे साफ-साफ कह देते हैं।"




उनके बच्चे मेरे बच्चे हैं

वहीं जब जायद से इस बारे में सवाल किया गया कि क्या उनकी बहन सुजैन से तलाक के बाद उनके और ऋतिक के बीच कभी झगड़ा हुआ? इस पर एक्टर ने कहा,“कभी नहीं। हम कभी अलग नहीं हुए। दरअसल, हमने वो सब कुछ किया जो उस वक्त एक जीजा-साले को करना चाहिए। परिस्थिति चाहें जैसी रही हो, हम नहीं बदले आखिर उनके बच्चे मेरे बच्चे हैं। वो मेरे हाथों में ही बड़े हुए हैं। हम इस सब के लिए बहुत मैच्योर हो चुके हैं।"




जायद को फराह खान की पॉपुलर फिल्म 'मैं हूं ना' में देखा गया था। यह फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई थी। इसमें अभिनेता शाह रुख खान,अमृता राव और सुष्मिता सेन भी नजर आए थे। फिल्म में शाहरुख ने एक आर्मी ऑफिसर मेजर राम प्रसाद की भूमिका निभाई थी। वहीं जायद खान ने फिल्म में शाह रुख के छोटे भाई लक्ष्मण प्रसाद शर्मा "लकी" की भूमिका निभाई थी।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]