Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

धवन को 'शिखर' पर इन रिकॉर्ड्स ने पहुंचाया, एक क्लिक में पढ़ें उनके अटूट कीर्तिमान

धवन को 'शिखर' पर इन रिकॉर्ड्स ने पहुंचाया, एक क्लिक में पढ़ें उनके अटूट कीर्तिमान

लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन ने शनिवार सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्‍ट कर अपने संन्‍यास का एलान किया। उन्‍होंने ना सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट से बल्कि डॉमेस्टिक क्रिकेट से भी संन्‍यास ले लिया है। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने अपने करियर में कई रिकॉर्ड बनाए। आइए धवन के कुछ प्रमुख रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं।


शिखर धवन ने किया संन्‍यास का एलान।

लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन ने शनिवार सुबह अपने फैंस को निराश कर दिया। टीम इंडिया के गब्‍बर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्‍ट कर अपने संन्‍यास का एलान किया। उन्‍होंने ना सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट से बल्कि डॉमेस्टिक क्रिकेट से भी संन्‍यास ले लिया है। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने अपने करियर में कई रिकॉर्ड बनाए। आइए धवन के कुछ प्रमुख रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं।
डेब्‍यू टेस्‍ट में ठोकी सेंचुरीशिखर धवन ने 14 मार्च 2013 को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट डेब्‍यू किया था। उन्‍हें पहले ही मैच में तूफानी पारी खेली थी।
पहली पारी में धवन ने 174 गेंदों पर 187 रन ठोक दिए थे। इस दौरान उन्‍होंने 33 चौके और 2 शानदार छक्‍के लगाए थे।
धवन ने 85 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। इसके साथ ही वह डेब्‍यू टेस्‍ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बैटर बने थे।
आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी में धवन के बल्‍ले ने जमकर आग उगली है।
वह युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर के बाद चैपियंस ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड जीतने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर है।

शिखर धवन के अन्‍य कीर्तिमान

शिखर धवन वनडे में सबसे तेज 2000 और 3000 रन बनाने वाले भारतीय बैटर हैं। इतना ही नहीं उन्‍होंने अपने 100वें वनडे मैच में शतक लगाया था। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्‍लेबाज हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में धवन लगातार 2 बार गोल्डन बैट पर कब्‍जा जमाने वाले इकलौते प्‍लेयर हैं। वह चैंपियंस ट्रॉफी 2013 और चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज हैं। वनडे विश्‍व कप 2015 में भी शिखर धवन सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज थे।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]