Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

फसल बीमा की तारीख बढ़ी : छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार रख रही है किसान भाइयों का पूरा ध्यान - देवांगन

फसल बीमा की तारीख बढ़ी : छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार रख रही है किसान भाइयों का पूरा ध्यान - देवांगन


केंद्र सरकार की ओर से बीमा प्रस्ताव प्राप्त करने और प्रीमियम कटौती करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 16 अगस्त कर दी गई है। इसका स्वागत हो रहा है।
 


धान की बुवाई करते हुए किसान
श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 16 अगस्त कर दिया है। सरकार के इस फैसले का किसान नेताओं और भाजपाइयों ने स्वागत किया है। स्थानीय युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन ने इस पर कहा है कि, डबल इंजन सरकार ने किसान भाइयों के हित को सर्वोपरि मानते हुए यह फैसला लिया है, जो स्वागत योग्य है।

उल्लेखनीय है कि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत प्राकृतिक आपदाओं, अवर्षा की स्थिति, कीट एवं रोगों के परिणाम स्वरूप अधिसूचित फसलों के नष्ट होने की स्थिति में किसानों को बीमा कवरेज और नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की गई है। अब जारी नई अधिसूचना के अनुसार सभी ऋणी- अऋणी किसानों से बैंक या प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी समिति या लोक सेवा केंद्र या आनलाईन पंजीयन, बीमा अभिकर्ता से बीमा प्रस्ताव प्राप्त करने एवं प्रीमियम कटौती करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 16 अगस्त कर दी गई है। युवा नेता देवांगन

इस पर अपनी प्रतिक्रिया में युवा नेता देवांगन ने कहा कि, कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की धुरी है। लेकिन कृषि आजकल काफी जोखिम भरा काम हो गया है। जिससे किसान भाइयों का मन अब कृषि कार्य से उखड़ने लगा है। किसान भाइयों की समस्या को समझते हुए उन्हें कृषि कार्य से जोड़े रखने हेतु शासन द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की गई है। इससे किसान भाइयों को कृषि कार्य में आने वाली जोखिम से छुटकारा मिला है और वे स्वच्छंद व निश्चिंत होकर पूरे उत्साह से कृषि कार्य कर रहे हैं।

अब कोई किसान आत्महत्या को मजबूर नहीं होगा

देवांगन ने कहा कि प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की अदूरदर्शी कृषि नीतियों के चलते उनके कार्यकाल के 5 साल तक प्रदेश के किसान भाई काफी हतोत्साहित रहे और जिसके चलते सैकड़ों किसान भाइयों ने इस दौरान आत्महत्या भी की। डबल इंजन सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार के किसान हितैषी निर्णयों के चलते छत्तीसगढ़ में पिछले 8 महीने में किसी किसान भाई द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने नहीं आया है और उम्मीद है कि आगामी 5 वर्षों में भी ऐसा मामला सामने नहीं आएगा।

किसानों का रखा जा रहा मान-सम्मान

अंत में देवांगन ने कहा कि डबल इंजन सरकार अन्नदाता किसानों के मान-सम्मान का पूरा ध्यान रख रही है, जिससे किसान भाई भी डबल इंजन सरकार के कार्यों से काफी खुश हैं और दोनों ही सरकारों पर अपना बराबर आशीर्वाद बनाए हुए हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]