Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

हद हो गई! पाकिस्तान क्रिकेट के आ गए बुरे दिन, टीम बनाने के लिए ले रहा है AI की मदद

हद हो गई! पाकिस्तान क्रिकेट के आ गए बुरे दिन, टीम बनाने के लिए ले रहा है AI की मदद

पाकिस्तान क्रिकेट इस समय काफी बुरे दौर से गुजर रहा है। इस टीम के लिए जीत काफी मुश्किल हो गई है। पाकिस्तान को काफी कुछ बदलने की जरूरत है लेकिन वह कुछ अल्टी चाल चल रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन ने कहा है कि टीम सेलेक्शन के लिए अब वह सेलेक्टर्स पर कम और एआई पर ज्यादा भरोसा करेंगे और इसी के दम पर टीम चुनेंगे



क्रिकेट में टीम चुनने के लिए सेलेक्टर्स होते हैं। ये सेलेक्टर्स घरेलू क्रिकेट में खिलाड़ियों को देखते हें, परखते हैं और फिर नेशनल टीम के लिए चुनते हैं। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को शायद अपने पूर्व खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं है। पीसीबी को विश्वास नहीं है कि उसके पूर्व खिलाड़ी अच्छी टीम चुन पाएंगे और इसलिए वह इस काम के लिए एआई की मदद ले रहा है।

पाकिस्तान में चैंपियंस कप की शुरुआत होने जा रही है। इसके लिए जो टीमें चुनी जाएंगी वो एआई की मदद से चुनी जाएंगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन ने इस बात का खुलासा किया है। नकवी को उम्मीद है कि इस कप में खिलाड़ी अच्छा करेंगे और नेशनल टीम में जगह बनाएंगे।

पाकिस्तान के पास नहीं है डेटा

चैंपियंस कप की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नकवी ने एक अजीब बात कही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में जो डॉमेस्टिक प्लेयर हैं उनका कोई डेटा नहीं है जिससे सेलेक्शन पॉलिसी काफी मुश्किल हो गई है। उन्होंने कहा, "हमारे पास कई खिलाड़ी हैं जिनके रिकॉर्ड्स हमारे पास नहीं हैं। ये कप घरेलू क्रिकेट को मजबूत बनाएगा। हमारे पास 150 खिलाड़ियों का पूल होगा, इसके बाद जो सर्जरी हमें चाहिए वो सेलेक्शन कमेटी करेगी।"

उन्होंने कहा,"लोग कहेंगे आज ही करो, चार-पांच खिलाड़ियों को बाहर करो। आप तब तक किसी को हटा नहीं सकते जब तक आपके पास उससे बेहतर कोई न हो।"
एआई से ली मदद

नकवी ने फिर इसके बाद एक और अजीब बात कही। उन्होंने कहा, "150 खिलाड़ियों को चुना जाएगा। इसमें 80 प्रतिशत काम एआई करेगा और 20 प्रतिशत काम इंसान करेंगे। कोई इस चैलेंज नहीं करेगा। हम अपनी सेलेक्शन कमेटी को 20 प्रतिशत ही तवज्जो देंगे। अगर हम किसी खिलाड़ी को खराब खिलाड़ी से बदलते हैं तो आप शिकायत कर सकते हैं। हमारे पास रिकॉर्ड्स होंगे और हम साफ तौर पर देख सकेंगे कि कौन टीम में आने का हकदार है।"
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]