Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

चक्काजाम करने वालों पर केस दर्ज: बिना परमिशन एनएच-43 किया जाम, जबरन बंद कराया दुकान

चक्काजाम करने वालों पर केस दर्ज: बिना परमिशन एनएच-43 किया जाम, जबरन बंद कराया दुकान


सूरजपुर में एससी-एसटी मोर्चा के प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने बिना परमिशन घंटों तक एनएच-43 में चक्काजाम किया । मामलें में 15 से अधिक लोगों पर केस दर्ज किया गया है।
 


भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकारी

नौसाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में भारत बंद के दौरान बिना परमिशन चक्काजाम करने का मामला सामने आया है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने लोगों से जबरन दुकान भी बंद कराया था। वहीं अब इस पर15 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज हुआ है। दुकान संचालक ने जबरन दुकान बंद कराने का मामला दर्ज कराया है प्रदर्शन के दौरान घंटो एनएच 43 में चक्का जाम किया गया था।

दरअसल,यह पूरा मामला सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां पर भारत बंद के प्रदर्शन के दौरान बिना परमिशन के लोगों ने चक्काजाम किया। इसके अलावा दुकानों को भी जबरन बंद कराया गया। वहीं अब इस मामलें में 15 से अधिक लोगों पर केस दर्ज किया गया है। दुकानदारों ने भी इस मामले में जबरन दुकान बंद कराने की शिकायत की है, जिसके बाद यह मामला दर्ज किया गया है।

घंटो बंद एनएच-43

भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने बिना किसी परमिशन के एनएच 43 में घंटों चक्काजाम किया जिसके कारण लोगों की आवाजाही बंद हो गई थी। वहीं बिना परमिशन के चक्काजाम किए जाने का मामला सामने आने के बाद प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]