Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

पहली तिमाही में अदाणी समूह का बढ़ा कारोबार, कर पूर्व लाभ में जून में 33 प्रतिशत की वृद्धि

पहली तिमाही में अदाणी समूह का बढ़ा कारोबार, कर पूर्व लाभ में जून में 33 प्रतिशत की वृद्धि

समूह ने एक बयान में कहा पहली तिमाही में कर पूर्व लाभ (EBITDA) सालाना आधार पर 32.87 प्रतिशत बढ़कर 22570 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले 12 महीनों का ईबीआइटीडीए 79180 करोड़ रुपये रहा जो उससे पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 45.13 प्रतिशत अधिक है। अदाणी पावर का लाभ जून तिमाही में 54 प्रतिशत बढ़कर 3490 करोड़ रुपये हो गया।


चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में समूह का शुद्ध लाभ 50 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 10,279 करोड़ रुपये।

अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी की अगुआई वाले समूह ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कर-पूर्व लाभ में 33 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इसका कारण मुख्य बुनियादी ढांचा कारोबार के साथ-साथ सौर और पवन ऊर्जा मैन्यूफैक्चरिंग से लेकर हवाईअड्डों तक के उभरते कारोबारों का मजबूत प्रदर्शन है।

समूह ने एक बयान में कहा पहली तिमाही में कर पूर्व लाभ (EBITDA) सालाना आधार पर 32.87 प्रतिशत बढ़कर 22,570 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले 12 महीनों का ईबीआइटीडीए 79,180 करोड़ रुपये रहा, जो उससे पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 45.13 प्रतिशत अधिक है। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में समूह का शुद्ध लाभ 50 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 10,279 करोड़ रुपये रहा।

अदाणी पावर का लाभ जून तिमाही में 54 प्रतिशत बढ़कर 3,490 करोड़ रुपये हो गया, जबकि अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड का लाभ 47 प्रतिशत बढ़कर 3,107 करोड़ रुपये हो गया। लाभ में सबसे कम वृद्धि सिटी गैस वितरण कंपनी अदाणी टोटल गैस लिमिटेड में हुई।

समूह की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का ईबीआइटीडीए अप्रैल-जून में 46 प्रतिशत बढ़कर 4,487 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 1,776 करोड़ रुपये पहुंच गया
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]