Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

छोटे-बेठिया के जंगलों में मुठभेड़ : महिला नक्सली को मार गिराया गया, मौके से हथियार समेत नक्सल सामग्री बरामद

छोटे-बेठिया के जंगलों में मुठभेड़ : महिला नक्सली को मार गिराया गया, मौके से हथियार समेत नक्सल सामग्री बरामद


कांकेर जिले के छोटे बेठिया के जंगलों में मंगलवार को एक बार फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें जवानों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया है।


सर्चिंग करते सुरक्षाबल

कांकेर। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को लेकर एक्शन जारी है। जहां कांकेर जिले के छोटे बेठिया के जंगलों में मंगलवार को एक बार फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें जवानों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया है। गस्त के दौरान उसका शव, हथियार और नक्सल सामग्री बरामद किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, बिनागुंडा थाना क्षेत्र के जंगलों में कांकेर डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और बीएसएफ की 30वीं-94वीं वाहिनी के जवान सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने डीआरजी जवानों पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाला और नक्सलियों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले।

घटना स्थल से महिला नक्सली का शव और हथियार बरामद

मुठभेड़ स्थल से सर्चिंग के दौरान जवानों को एक महिला नक्सली का शव मिला है। जिसकी पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन वो नक्सली PLGA कंपनी नंबर-5 की सदस्य बताई जा रही है। वहीं इसके अलावा, घटना स्थल से 1 नग 303 रायफल, 1 नग 315 बोर रायफल सहित भारी मात्रा में हथियार और अन्य नक्सल सामग्री बरामद किया गया है। यह मुठभेड़ बिनागुंडा से 12 किलोमीटर दूर नक्सलियों के मांद वाले इलाके में हुई है। इस माड़ इलाके में नक्सलियों की कंपनी नंबर-5 काफी सक्रिय है। इसी कंपनी नंबर 5 के साथ जवानों की मुठभेड़ हुई है। फिलहाल इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]