Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

डायरिया का प्रकोप : स्वास्थ्य विभाग ने 500 घरों में किया सर्वे, और कई कस्बों में फैला डायरिया

डायरिया का प्रकोप : स्वास्थ्य विभाग ने 500 घरों में किया सर्वे, और कई कस्बों में फैला डायरिया


बिलासपुर जिले में डायरिया का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। बीते कुछ दिनों में करीब 200 से अधिक डायरिया मरीजों की पहचान हुई हैं ।
 


मरीजों का हाल पूछते हुए कलेक्टर अवनीश शरण
प्रेम सोमवंशी - कोटा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में डायरिया का प्रकोप लगातार जारी है। सकरी,रतनपुर के बाद अब मस्तूरी और बिल्हा में डायरिया के 17 मरीज मिले हैं रतनपुर, बिल्हा और मस्तूरी क्षेत्र में डायरिया के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। लोगों में दस्त की समस्या देखी जा रही है, जिससे उनके शरीर में कमजोरी आ रही है।

स्वास्थ्य विभाग ने 500 घरों का किया सर्वे

स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभावित इलाकों के 500 घरों का सर्वे किया गया है, इस दौरान मरीजों की संख्या में कमी आई, लेकिन डायरिया का प्रकोप थम नहीं सका है। रतनपुर में 13 नए मरीज और बिल्हा व मस्तूरी इलाके में 17 डायरिया मरीज सामने आए। वहीं 47 लोगों के स्वस्थ होने पर उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
दूषित पानी के कारण फैल रहा डायरिया

इस दौरान मंगलवार की सुबह कलेक्टर अवनीश शरण ने मरीजों का हाल चाल जानने रतनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। मरीजों का हाल चाल पूछे। डायरिया फैलने का मुख्य उद्देश्य यहां के दूषित पानी बताया जा रहा है। यहां के नल कनेक्शन नालियों से होकर गुजरती है। जिसमें पाइप में नाली का गंदा पानी भी आ रहा है। कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को तत्काल पाइपलाइन को सुधारने और नगर में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि, जिले में अब तक करीब 200 से अधिक डायरिया मरीजों की पहचान हो चुकी है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]