Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

पलारी में 270 लीटर कच्ची शराब जब्त : महुआ शराब का जखीरा देख दंग रह गई पुलिस, एक आरोपी गिरफ्तार

पलारी में 270 लीटर कच्ची शराब जब्त : महुआ शराब का जखीरा देख दंग रह गई पुलिस, एक आरोपी गिरफ्तार


बलौदाबाजार जिले के पलारी में पुलिस ने कच्ची महुआ शराब के जखीरे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 270 लीटर महुआ शराब जिसकी अनुमानित कीमत 54 हजार रुपये है।

 


शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
कुश अग्रवाल- पलारी। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी में पुलिस ने कच्ची महुआ शराब के जखीरे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 270 लीटर महुआ शराब जिसकी अनुमानित कीमत 54 हजार रुपये है। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

पुलिस को सूचना मिली कि, ग्राम खैरी के नाला किनारे अवैध रूप से कुछ ग्रामीणों के द्वारा कच्ची महुआ शराब बनाई जाती है। जिस पर चार से भी अधिक गाड़ियों में जवान सुबह 4 बजे बजे से ही गांव में जाकर नाला किनारे एवं खेतों में शराब की तलाश कर रहे थे। पुलिस ने खेतों के अंदर में 270 लीटर शराब के अलावा भारी मात्रा में शराब जप्त कर शराब बनाने में प्रयुक्त महुआ पास नष्ट किया गया। पुलिस ने आरोपी दिलीप कुमार धृतलहरे को आबकारी अधिनियम 34/2 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया।

270 लीटर महुआ शराब जब्त

पलारी पुलिस थाना प्रभारी शशांक सिंह ने बताया कि, आज सुबह अवैध शराब बनाने की सूचना पर ग्राम खैरी में पुलिस ने दबिश दी. जहां खेतों में कुछ लोग गैस चूल्हा में अवैध रूप से महुआ शराब बना रहे थे। उनके पास से 270 लीटर महुआ शराब एलमुनियम के बड़े- बड़े 18 नग एलमुनियम के बड़े बर्तन, दो नग घरेलू सिलेंडर और बड़ा गैस चूल्हा सहित शराब बनाने में प्रयुक्त कच्ची सामग्री जब्त की गई है। इसके साथ ही जमीन के अंदर दबा कर रखी गई 35 बोरी महुआ पास को नष्ट किया गया।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]