Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

फजलहक फारूकी ने T20 World Cup में बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, भारत के जांबाज के पास इतिहास पलटने का गोल्‍डन चांस

फजलहक फारूकी ने T20 World Cup में बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, भारत के जांबाज के पास इतिहास पलटने का गोल्‍डन चांस

अफगानिस्‍तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सेमीफाइनल में क्विंटन डी कॉक का विकेट लेकर इतिहास रच दिया। फारूकी टी20 वर्ल्‍ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। भारतीय टीम के गेंदबाज के पास फजलहक फारूकी का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका है। भारत और इंग्‍लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को खेला जाएगा।

अफगानिस्‍तान को गुरुवार को टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 9 विकेट की करारी शिकस्‍त झेलनी पड़ी। मगर अफगानिस्‍तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना दिया।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने दक्षिण अफ्रीकी पारी के दौरान एकमात्र विकेट (क्विंटन डी कॉक) चटकाया और कीर्तिमान हासिल किया। अफगानिस्‍तान के तेज गेंदबाज फारूकी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में 2 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट चटकाया। मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप में फारूकी का यह 17वां विकेट रहा।

फारूकी की उपलब्धि

फजलहक फारूकी टी20 वर्ल्‍ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। फारूकी ने 8 मैचों में 17 विकेट झटके। उन्‍होंने श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने 2021 टी20 वर्ल्‍ड कप में 16 विकेट चटकाए थे। श्रीलंका के अजंता मेंडिस इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं, जिन्‍होंने 2012 टी20 वर्ल्‍ड कप में 15 विकेट लिए थे।

टी20 वर्ल्‍ड कप के एक एडिशन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज17* - फजलहक फारूकी (अफगानिस्‍तान)
16 - वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका)
15 - अजंता मेंडिस (श्रीलंका)
15 - वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका)
15 - अर्शदीप सिंह (भारत)
भारतीय गेंदबाज के पास सुनहरा मौका

फजलहक फारूकी ने मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप में वर्ल्‍ड रिकॉर्ड जरूर बनाया, लेकिन अगले कुछ ही घंटों में यह कीर्तिमान ध्‍वस्‍त हो सकता है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप में 15 विकेट चटकाए हैं। अगर वो इंग्‍लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में तीन विकेट ले लेते हैं, तो फारूकी को पीछे छोड़कर कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे।
टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज17 - फजलहक फारूकी (अफगानिस्‍तान)
15 - अर्शदीप सिंह (भारत)
14 - राशिद खान (अफगानिस्‍तान)
14 - रिषाद हुसैन (बांग्‍लादेश)
13 - नवीन उल हक (अफगानिस्‍तान)
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]