Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

महाठग रातों-रात बना करोड़पति : 4 करोड़ 30 लाख रुपयों की जालसाजी के लगे आरोप, पैसे डबल करने का लालच देकर ठगा

महाठग रातों-रात बना करोड़पति : 4 करोड़ 30 लाख रुपयों की जालसाजी के लगे आरोप, पैसे डबल करने का लालच देकर ठगा


शिवा साहू और उनके साथियों ने आठ महीने से पैसा दोगुना करने का लालच दिया था। इसी मामले को लेकर ठग शिव साहू पर 4 करोड़ 30 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगा है।


फ्रॉड केस


देवराज दीपक/बिलाईगढ़- छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ में स्थित रायकोना का रहने वाला महाठग रातों-रात करोड़ पति बन गया था। वह जहां चलता था गाड़ियों का काफिला उसके साथ में चलता था। शिवा साहू और उनके साथियों के क्षेत्र के लोगों को आठ महीने से पैसा दोगुना करने का लालच दे रहा था। इसी मामले को लेकर ठग शिव साहू पर 4 करोड़ 30 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगा है। इधर, शिवा साहू और उनके साथियों को पुलिस रिमांड मिलने के बाद बड़ी सफलता हाथ लगी है।

पुलिस को 29 आवेदन मिले हैं

जानकारी के मुताबकि, शक्ति का रहने वाले सौरभ अग्रवाल ने 2 करोड रुपए के ठगी का आरोप लगाते हुए शिवा साहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। अब तक पुलिस को कुल 29 आवेदन मिल चुके हैं। जिनमें 4 करोड़ 30 लाख रुपए की ठगी का आरोप है। एक हफ्ते पहले शिवा साहू और उनके बाकी 7 साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 13 करोड़ की अधिक की संपत्ति जप्त की थी। फिलहाल 1 करोड़ 52 लाख 50 हजार कैश और 1 करोड़ 40 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात जप्त किए गया है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ के अतरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल ने पूरे मामले का खुलासा किया है।

1 करोड़ 52 लाख 50 हजार बरामद

पुलिस ने शिवा साहू और उनके साथियों से 1 करोड़ 52 लाख 50 हजार रुपये कैश और 1 करोड़ 40 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात भी जप्त किए हैं। इनके साथ ही रुपए गिनने के मशीन, लैपटॉप, चेक बुक, जमीन खरीदी बिक्री संबंधित दस्तावेज, दो मोटर साइकिल और कई अन्य दस्तावेज जप्त किया गया है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]