Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

ऑनलाइन ITR फाइल करने का आसान है प्रोसेस, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका

ऑनलाइन ITR फाइल करने का आसान है प्रोसेस, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका

Income Tax Return Filing इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का समय आ गया है। अगर आपने अभी कर फाइनेंशियल ईयर 2023-24 और असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए आईटीआर फाइल नहीं किया है तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको इस आर्टिकल में ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताएंगे। पढ़ें पूरी खबर ...
ऑनलाइन ITR फाइल करने का आसान है प्रोसेस

 How To File ITR Online: वित्तीय वर्ष 2023-24 और असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख आ गई है। करदाता को 31 जुलाई 2024 तक आईटीआर फाइल करना होगा। इसका मतलब है कि अभी रिटर्न फाइल करने के लिए 2 महीने का समय है।

कई करदाता ने रिटर्न फाइल कर दिया है। वहीं सैलरीड टैक्सपेयर फॉर्म-16 का इंतजार कर रहे हैं। फॉर्म-16 जारी होने के बाद ही रिटर्न फाइल करना चाहिए ताकि आईटीआर में किसी भी तरह की कोई गलती न ह।
आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे कुछ मिनटों में ऑनलाइन आईटीआर फाइल कर सकते हैं।


ऑनलाइन आईटीआर कैसे फाइल करें?

स्टेप 1: आपको आयकर विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/) पर जाना होगा।

स्टेप 2: अब पैन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करें।

स्टेप 3: इसके बाद असेसमेंट ईयर का सिलेक्शन करें। अगर आप वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए रिटर्न फाइल कर रहे हैं तो आपको असेसमेंट ईयर (AY) 2024-25 सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 4: अब आपको इंडिविजुअल, HUF में से कोई एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और आईटीआर टाइप चुनना है। आपको बता दें कि आईटीआर 1 से 4 नंबर फॉर्म इंडिविजुअल और HUF के लिए होता है।

स्टेप 5: आईटीआर फॉर्म सेलेक्ट करने के बाद आपको बेसिक डिडक्शन, टैक्सेबल इनकम और बाकी जानकारी को पूरा कपना होगा और नीचे दिए चेकबॉक्स पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 6: इसके बाद आपको सभी जानकारी को चेक करना होगा और सारी जानकारी सही होने पर रिटर्न फाइल को कंफर्म करें।


ये डॉक्यूमेंट्स है जरूरीपैन कार्ड (Pan Card)
आधार कार्ड (Aadhaar Card)
बैंक स्टेंटमेंट
फॉर्म 16 (ITR Form-16)
डोनेशन स्लिप (Donation Slip)
इंवेस्टमेंट, इन्श्योरेंस पॉलिसी या होम लोन पेमेंट का सर्टिफिकेट और रिसिप्ट (Insurance or Loan certificate and Receipt)
इंटरेस्ट सर्टिफिकेट (Interest Certificate)
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]