Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

बालोद जेल में बंदी की मौत : परिजनों ने उठाए सवाल, जेल प्रशासन बोला- नशे का आदी था

बालोद जेल में बंदी की मौत : परिजनों ने उठाए सवाल, जेल प्रशासन बोला- नशे का आदी था


बालोद जिला जेल में बंदी लुकेश सिन्हा की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक देवरी थाना के अंतर्गत ग्राम फरदफोड का निवासी था। उप जेल प्रशासन द्वारा पिछले दो दिन से स्वास्थ्य उपचार हेतु जिला अस्पताल बालोद ले जाया गया।


बालोद जिला जेल में बंदी की मौत
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिला जेल में बंदी लुकेश सिन्हा की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसे आबकारी एक्ट के तहत जेल में भेजा गया था। बंदी लुकेश सिन्हा की मौत होने के बाद परिजनों ने मारपीट का आरोप लगाया है और न्यायिक जांच की मांग की है।

उप जेल बालोद में विचाराधीन कैदी की हुई मौत के बाद मामला गरमा गया है। मृतक देवरी थाना के अंतर्गत ग्राम फरदफोड का निवासी था उप जेल प्रशासन द्वारा पिछले दो दिन से स्वास्थ्य उपचार हेतु जिला अस्पताल बालोद ले जाया गया। जहां पर उपचार के बाद पुनः उपजेल में लौटा दिया गया। इसके बाद कल शाम उसकी मृत्यु हो गई। इस संदर्भ में उपजेल के जेलर ने न्यायिक जांच के लिए पत्राचार जारी कर दिया गया है। जिसके बाद वास्तविक स्थिति शीघ्र ही सामने आ जाएगी। पारिवारिक जनों ने इस मामले में जांच की मांग की है।

नशे का था आदि, कर रहा था अजीब हरकतें- सहायक जिला जेल अधीक्षक

सहायक जिला जेल अधीक्षक एस शोभा ने बताया कि, 25 मई को लुकेश सिन्हा जेल दाखिल हुआ था। बैरक में वह तरह-तरह की हरकतें कर रहा था और नशे का आदि था। इस वजह से उसे अस्पताल उपचार हेतु भेजा गया था और उपचार के दौरान तीन दिनों बाद उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने लगाया मारपीट का आरोप

बंदी लुकेश सिन्हा की मौत होने के बाद परिजनों के बीच में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। उन्होंने जेल प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि, उनके बेटे की मौत सामान्य मौत नहीं है। उनका कहना है कि, मारपीट के दौरान ही मौत हुई होगी। परिजनों ने न्यायिक जांच की मांग की है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]