प्रशासन का खेल ही निराला : पिकअप हादसे वाले गांव में सुरक्षाबलों के जवान पहुंचे पिकअप पर सवार होकर
प्रशासन का खेल ही निराला : पिकअप हादसे वाले गांव में सुरक्षाबलों के जवान पहुंचे पिकअप पर सवार होकर
एक पिकअप का ब्रेक फेल हो जाता है। उसमें सवार 35 लोगों में से 19 की जान चली जाती है। अब उस गांव में नेताओं का आना जाना लगा है। नेता आ रहे हैं तो सुरक्षा भी चाहिए। लेकिन प्रशासन की मजबूरी तो देखिए, पुलिस के जवान भी पुरानी पिकअप पर ही सवार होकर पहुंच रहे हैं।
पिकअप पर सवार सुरक्षाबल
संजय यादव- कवर्धा। कवर्धा जिले में ग्राम सेमरहा से एक अजीब दृश्य सामने आ रही है। जिस गांव में पिकअप में सवार होकर गए 19 मजदूरों की दुर्घटना होने से मौत हो गई, वहीं उसी गाँव में जो जवान ड्यूटी के लिए आए हुए हैं, वह भी पिकअप में सवार होकर पहुंचे हुए हैं। पिकअप की दुर्घटना होने के बाद पुलिस जहां एक ओर पिकअप गाड़ियों में सवार लोगों के ऊपर कार्यवाही करके अब वाह- वाही लूट रही है, वहीं यह पुलिस के जवान हमेशा इसी तरीके से माल वाहक गाड़ी में एक जगह से दूसरी जगह जान जोखिम में डालकर सफर करते हैं। क्या पुलिस के इन जवानों की जान की परवाह शासन प्रशासन को नहीं है। और चिंता की बात तो तब है जब हमने इस गाड़ी का पेपर चेक किया तो हमें पता चला कि, जिस गाड़ी पर ये जवान सवाल हैं उस गाड़ी का बीमा लगभग 1 साल पहले ही एक्सपायर हो गया है।
एक पिकअप का ब्रेक फेल हो जाता है। उसमें सवार 35 लोगों में से 19 की जान चली जाती है। अब उस गांव में नेताओं का आना जाना लगा है। नेता आ रहे हैं तो सुरक्षा भी चाहिए। लेकिन प्रशासन की मजबूरी तो देखिए, पुलिस के जवान भी पुरानी पिकअप पर ही सवार होकर पहुंच रहे हैं।
पिकअप पर सवार सुरक्षाबल
संजय यादव- कवर्धा। कवर्धा जिले में ग्राम सेमरहा से एक अजीब दृश्य सामने आ रही है। जिस गांव में पिकअप में सवार होकर गए 19 मजदूरों की दुर्घटना होने से मौत हो गई, वहीं उसी गाँव में जो जवान ड्यूटी के लिए आए हुए हैं, वह भी पिकअप में सवार होकर पहुंचे हुए हैं। पिकअप की दुर्घटना होने के बाद पुलिस जहां एक ओर पिकअप गाड़ियों में सवार लोगों के ऊपर कार्यवाही करके अब वाह- वाही लूट रही है, वहीं यह पुलिस के जवान हमेशा इसी तरीके से माल वाहक गाड़ी में एक जगह से दूसरी जगह जान जोखिम में डालकर सफर करते हैं। क्या पुलिस के इन जवानों की जान की परवाह शासन प्रशासन को नहीं है। और चिंता की बात तो तब है जब हमने इस गाड़ी का पेपर चेक किया तो हमें पता चला कि, जिस गाड़ी पर ये जवान सवाल हैं उस गाड़ी का बीमा लगभग 1 साल पहले ही एक्सपायर हो गया है।
Post A Comment
No comments :