Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

कुकदूर पहुंचे वन मंत्री कश्यप : पीड़ित परिवारों से मिले, हरसंभव मदद का दिलाया भरोसा

कुकदूर पहुंचे वन मंत्री कश्यप : पीड़ित परिवारों से मिले, हरसंभव मदद का दिलाया भरोसा


भीषण सड़क हादसे में 19 आदिवासियों की मौत पर प्रदेश सरकार गंभीरता दिखा रही है। उप मुख्यमंत्री के बाद वनमंत्री और आदिवासी नेता केदार कश्यप भी पीड़ितों से मिलने पहुंचे।
 


वनमंत्री केदार कश्यप
रायपुर। कवर्धा में कुकदूर थाना क्षेत्र में घटित सड़क दुर्घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। मंगलवार को छत्तीसगढ़ के वनमंत्री केदार कश्यप ने ग्राम सेमरहा पहुँचकर पीड़ित परिवारों से भेंट किया।

केदार कश्यप ने सड़क दुर्घटना को लेकर कहा कि, यह बहुत ही हृदय विदारक घटना है और निश्चित तौर पर जो क्षति हुई है, उस क्षति को कोई पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि, यहां सभी हमारे आदिवासी समाज के भाई बहन हैं। हम यहां पर मंत्री होने के नाते नहीं बल्कि सामाजिक होने के नाते हम उपस्थित हुए हैं। यहां हमारे समाज के सभी लोग उपस्थित हैं और हमारे यहां के विधायक जी भी यहां पर उपस्थित हैं।
 

सरकार की ओर से हरसंभव मदद मिलेगी

मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि, हमारे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी ने भी संवेदना प्रकट किया है। प्रधानमंत्री जी, राष्ट्रपति जी ने भी गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा हमारी कोशिश रहेगी की सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं उन योजनाओं का लाभ इनको दिया जाए और उनके परिवार के आर्थिक दृष्टि से मदद की जाए। बच्चों के लालन पालन के दृष्टि से, उनके शिक्षा-दीक्षा को लेकर सरकार की ओर से हर संभव सहायता की जाएगी।

सुरक्षा व्यवस्था का रखें ध्यान, लापरवाही नहीं बरते

केदार कश्यप ने कहा कि, हम इस बात की कोशिश करेंगे की इस तरह से घटना दोबारा ना घटित हो और जो क्षेत्र में जाकर तेंदूपत्ता तोड़ने का काम करते हैं वहां के लिए निर्देश लेकर के आएंगे और यह तो यहां पर चलन में है। यहां से निकल करके दूसरे स्थान पर जाकर तेंदूपत्ता तोड़ते हैं। तेंदूपत्ता आदिवासी समाज के जीविका का बहुत बड़ा माध्यम है और हम लोगों का तो जीवन जंगल पर आधारित है, वन उपज पर आधारित है। भाजपा सरकार ने तो उचित मूल दिया है और कोशिश होगी कि हम उनको और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराएं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]