Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता : ऑपरेशन सूर्य शक्ति पॉइंट फाइव के तहत 7 नक्सली ढेर, कई गिरफ्तार

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता : ऑपरेशन सूर्य शक्ति पॉइंट फाइव के तहत 7 नक्सली ढेर, कई गिरफ्तार


बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 7नक्सली मारे गए हैं। साथ ही कई नक्सलियों की गिरफ्तारी भी की गई है।
 


इलाके में सर्चिंग जारी

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए हैं। दो नक्सली का शव लेकर जंगल से फोर्स निकल चुकी है। साथ ही कई नक्सलियों की गिरफ्तारी भी की गई है। रेकावाया के जंगल में आठ सौ जवानों के द्वारा ऑपरेशन सूर्य शक्ति पॉइंट फाइव चलाया जा रहा रहा था। इससे पहले टेकामेटा में दस नक्सली मारे गए थे। घटना स्थल से एक नग AK 47 समेत बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद होने की सूचना हैं।

सुबह से जारी है मुठभेड़

बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा में एक बार सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। तीनों जिलों से 1 हजार से ज्यादा जवान ऑपरेशन पर निकले हैं। सुबह से ही रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। वहीं कुछ नक्सलियों को गोली लगी है। जिसमें दो नक्सली ढेर बताए जा रहे हैं। पुलिस को सूचना मिली थी अबूझमाड़ के रेकावाया इलाके में बड़े कैडर के नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस फोर्स ने संयुक्त ऑपरेशन लॉन्च किया है। जिसमें दंतेवाड़ा, बस्तर और नारायणपुर जिले से डीआरजी और एसटीएफ के लगभग 1 हजार से ज्यादा जवान ऑपरेशन पर निकले थे। इसी दौरान सुबह नारायणपुर में फोर्स के साथ मुठभेड़ हो गई।

एएसपी बोले- जवानों के आने बाद होगा स्पष्ट

हालांकि, कुछ नक्सलियों को गोली लगने की खबर भी निकलकर सामने आई है। आधिकारिक तौर पर नक्सलियों की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। इस पूरे मामले को लेकर दंतेवाड़ा एएसपी गौरव राय ने बताया कि, नारायणपुर पुलिस की टीम के साथ गोलीबारी हुई है। यह भी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है जवान लौटेंगे, तभी स्पष्ट हो जाएगा।

41 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सोमवार को 41 लाख रुपयों के ईनामी 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें 10 हार्डकोर नक्सली भी शामिल हैं और इन सभी पर 41 लाख का इनाम घोषित था। ये सभी नक्सली पीडिया मुठभेड़ के बाद मुडवेंदी और पीडिया इलाके से गिरफ्तार किए गए थे। जिसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]