Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

सचिव जी और प्रधान जी ही नहीं, इन किरदारों के कंधों पर पंचायत 3, फुलेरा की कहानी में लाये ट्विस्ट

सचिव जी और प्रधान जी ही नहीं, इन किरदारों के कंधों पर पंचायत 3, फुलेरा की कहानी में लाये ट्विस्ट

ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की पेशकश वेब सीरीज पंचायत का सीजन 3 (Panchayat Season 3) रिलीज कर दिया गया है। हर तरफ निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा की इस सीरीज की चर्चा हो रहा है। इस बार पंचायत में आपको सचिव जी और प्रधान जी से ज्यादा अन्य किरदारों Panchayat 3 Cast) को देखने में मजा आएगा। आइए उनके बारे में डिटेल्स में जानते हैं।

पिछले दो सीजन से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के बाद निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज पंचायत के सीजन 3 (Panchayat 3) को रिलीज कर दिया गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की इस पेशकश में इस बार नई कहानी के साथ-साथ स्टार कास्ट के तौर पर नए चेहरे भी देखने को मिले हैं, जो फुलेरा पंचायत में उथल-पुथल मचाते दिखे हैं।

ऐसे में आज इस लेख में हम आपको पंचायत 3 (Panchayat 3 Cast) के उन कलाकारों से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिनके कंधों पर नए सीजन का दारोमदार देखने को मिलता है
जगमोहन (विशाल यादव)

पंचायत 3 में जगमोहन का किरदार इस नए सीजन का केंद्र बिंदु माना जाता है। किस तरह से उनकी अम्मा उनके लिए प्रधानमंत्री गरीब आवास योजना में नए घर के लिए कहानी रची जाती है, वो देखने लायक है।




दरअसल पंचायत 3 के जगमोहन का असली नाम विशाल यादव है और बताया जा रहा है कि वह बिहार के रहने वाले हैं। वह कितने उम्दा कलाकार हैं, उसका अंदाजा आप पंचायत 3 देखकर आसानी से लगा सकते हैं।
जगमोहन की अम्मा दयमंती देवी (आभा शर्मा)

जगमोहन की तरह अगर पंचायत 3 में किसी और शख्स ने सबसे अधिक दर्शकों के दिलों का छुआ तो वह उनकी अम्मी यानी दयमंती देवी का किरदार अदा करने वालीं अभिनेत्री आभा शर्मा हैं। अपने बेटे को पक्का मकान दिलवाने के लिए किस तरह से जगमोहन की अम्मा झूठा षडयंत्र रचती हैं, वो दिलचस्प है।



साथ ही उनकी एक्टिंग देख आप भी उनके प्रशंसक हो जाएंगे। मालूम हो कि आभा शर्मा लखनऊ की रहने वाली हैं और इससे पहले इश्कजादे समेत कई हिंदी मूवीज में भी दिख चुकी हैं।
बिनोद (अशोक पाठक)

सीजन 2 की तरह पंचायत के सीजन 3 में बिनोद यानी अशोक पाठक ने अपने दमदार अभिनय से हर किसी का दिल जीत लिया। नए सीजन में बिनोद के कैरेक्टर की अहमियत को मेकर्स ने थोड़ा और बढ़ा दिया है। साथ ही भूषण जी के उप प्रधान बनने को लेकर विनोद के किरदार के सामने एक नया टास्क भी रखा गया।


सुनीत राजभर (क्रांति देवी)

फुलेरा पंचायत के प्रधान की कट्टर दुश्मन क्रांति देवी (भूषण जी की पत्नी) का नाम इस सूची से कैसे बाहर रखा जा सकता है। फुलेरा का नया प्रधान बनने को लेकर क्रांति देवी यानी एक्ट्रेस सुनीता राजभर सीजन 2 से सपना देख रही हैं।





ग्राम प्रधान मंजू देवी दुबे (नीना गुप्ता) के सामने प्रधानी के चुनाव को लड़ने के लिए पंचायत 3 के तीसरे सीजन में क्रांति देवी कमर कस चुकी हैं।
भूषण जी (दुर्गेश कुमार)

देख रहा है बिनोद... पंचायत वेब सीरीज के दूसरे सीजन में एक डायलॉग के दम पर रातोंरात फैंस के फेवरेट बनाने वाले पंचायत के भूषण जी उर्फ दुर्गेश कुमार का किरदार सीजन 3 में काफी दमदार दिखा है।



फुलेरा के पश्चिम और पूर्व भाग में पीएम आवास योजना के तहत मकानों के आवंटन में भेदभाव का खुलासा करने वाले भूषण जी नए सीजन में असरदार दिखे हैं, जो पंचायत 3 की कहानी में नए मोड़ लाते हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]