Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

अपने स्टाइल के लिए हिट Sonam Kapoor फैशन के लिए ही हुईं ट्रोल, आज की लड़कियों को एक्ट्रेस ने दी ये नसीहत

अपने स्टाइल के लिए हिट Sonam Kapoor फैशन के लिए ही हुईं ट्रोल, आज की लड़कियों को एक्ट्रेस ने दी ये नसीहत

एक्ट्रेस सोनम कपूर फैशनिस्टा आइकन मानी जाती हैं। इंडस्ट्री में अपने फैशन सेंस के लिए फेमस सोनम ने कई महिलाओं को अपनी ड्रेसिंग सेंस से फैशन गोल दिए हैं। बड़ी संख्या में लोग उन्हें फॉलो करते हैं और उनके स्टाइल को कॉपी करते हैं। सोनम का मानना है कि फैशन से जुड़ लोगों को श्रेय नहीं दिया जाता। आज लड़कियां फैशन के नाम पर एक्सपेरिमेंट करने से भी कतराती हैं।


फिल्म इंडस्ट्री में फैशन का बहुत ध्यान रखा जाता है। हर ओकेजन पर उस लिहाज से आउटफिट पहनने पर बारिकी से ध्यान दिया जाता है क्योंकि एक्टर्स जो भी पहनते हैं, वह न सिर्फ कैमरे में कैद होता है, बल्कि उसी अनुसार उन्हें तारीफ या ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है।

फिल्म इंडस्ट्री में फैशनेबल अभिनेत्रियों में सोनम कपूर का नाम शुमार है। कभी फैशन के कारण वह ट्रोल हो जाती हैं, तो कभी उनकी सराहना होती है। खैर, सोनम के घर में उनके पिता अभिनेता कपूर से लेकर पति आनंद आहूजा तक हर कोई काफी स्टाइलिश माना जाता है।

अनिल कपूर से ज्यादा प्रेरित है वायु

क्या सोनम के डेढ़ साल के बेटे वायु भी उन्हीं की तरह स्टाइलिश हैं? इस पर एक साक्षात्कार में सोनम ने कहती हैं कि मेरा बेटा वायु नाना (अनिल कपूर) और दादा से ज्यादा प्रेरित हैं। वह मेरी तरह बिल्कुल नहीं हैं।

सोनम ने कहा कि वायु को टोपी और जूते पसंद हैं। उनके नाना के पास तरह- तरह की टोपियां हैं, वह दिन भर घर में बिना कपड़ों के आजादी से सिर्फ डायपर में घूमना पसंद करते हैं। आगे सोनम ने फैशन को लेकर कहा कि जो लोग फैशन से जुड़े होते हैं, उन्हें उतना श्रेय नहीं दिया जाता है। लोग भूल जाते हैं कि फैशन उस दौर के इतिहास को एक दस्तावेज की तरह सहेजकर रखता है।
फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट से घबराती हैं आज की लड़कियां

फैशन पर पश्चिमी संस्कृति का कितना प्रभाव था? यह पिछली सदी के फैशन से अंदाजा लगाया जा सकता है। मुझे लगता है कि आज की लड़कियां फैशन के साथ प्रयोग करने से घबराती हैं। उन्हें इंटरनेट मीडिया पर ट्रोलिंग से डर लगता है। मैंने हाल में एक ड्रेस पहनी थी, उसके लिए मेरी भी ट्रोलिंग हुई थी।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]