Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

MP की 10 सड़कों पर महंगा हुआ सफर: भोपाल-देवास के बीच लगेगा 154 रुपए टोल टैक्स, जानें अन्य रूट की नई दरें

MP की 10 सड़कों पर महंगा हुआ सफर: भोपाल-देवास के बीच लगेगा 154 रुपए टोल टैक्स, जानें अन्य रूट की नई दरें
राज्य सरकार से मंजूरी मिलने के बाद निजी कंपनियां MP की सड़कों पर 102 टोल बैरियर में बढ़ा हुआ टोल टैक्स वसूलेंगी। इससे सफर सात फीसदी तक महंगा हो जाएगा।




मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल 2024 से प्रॉपर्टी के दाम तो नहीं बढ़े, लेकिन टोल टैक्स की बढ़ी हुई दरें लागू कर गई हैं। इसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा। मध्य प्रदेश की 10 ऐसी सड़कें हैं, जिनमें टोल टैक्स की बढ़ी हुई दरें लागू की जा रही हैं।

टोल टैक्स के रेट नेशनल हाईवे पर होल सेल प्राइस इंडेक्स (थोक मूल्य सूचकांक) के आधार पर बढ़ाए जाते हैं। जबकि, MPRDC की सड़कों पर इसका निर्धारण निर्माण से पहले बीओटी शर्तों के अनुसार किया जाता है। 1 अप्रैल 2024 ते मध्य प्रदेश के 4 नेशनल और 6 स्टेट हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।

राज्य सरकार से मंजूरी मिलने के बाद निजी कंपनियां 102 टोल बैरियर के जरिए इन सड़कों पर बढ़ा हुआ टोल टैक्स वसूलेंगी। भोपाल से देवास के बीच तकरीबन 150 किमी के सफर में तीन जगह 154 रुपए टोल टैक्स वसूला जाएगा। इसी तरह रीवा से चाकघाट तक 150 रुपए टोल टैक्स वाहन चालकों को देने होंगे। अब तक यहां 145 रुपए लगते थे।

MP की 10 सड़कों पर टोल टैक्स की नई दरें
रोड नई दरें पुरानी दरें
भोपाल से देवास 154 147
लेबड़ से जावरा 139 129
जावरा से नया गांव 143 133
मंदसौर से सीतामऊ रोड 49 46
चांदपुर से बड़वानी 111 104
रीवा से चाकघाट 150 145
मटकुली से छिंदवाड़ा 125 117

भोपाल-देवास मार्ग पर 10 रुपए टोल महंगा
भोपाल से देवास मार्ग पर तीन टोल प्लाजा हैं। पहले बैरियर फंदा पर कार और जीप के 35 रुपए चुकाने पड़ेंगे। यहां अब तक 33 रुपए लगते थे। दूसरे बैरियर पर 42 रुपए लगते, लेकिन 1 अप्रैल 2024 से 45 रुपए चुकाने पड़ेंगे। जबकि, इसी मार्ग में तीसरे बैरियर में 72 रुपए देने पड़ते थे। 1 अप्रेल से 77 रुपए लिए चुकाने होंगे। यानी डेढ़ सौ रुपए के सफर में 10 रुपए टोल टैक्स बढ़ जाएगा।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]