Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

JNU में दिखेंगी सच्ची घटनाएं, डायरेक्टर ने बताया क्यों रखा फिल्म का नाम 'जेएनयू: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी'

JNU में दिखेंगी सच्ची घटनाएं, डायरेक्टर ने बताया क्यों रखा फिल्म का नाम 'जेएनयू: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी'

बॉलीवुड में अक्सर किसी न किसी गंभीर मुद्दे पर फिल्में बनती आई हैं। इस बार जेएनयू पर आधारित मूवी दिखाई जाएगी जिसमें वो सच्ची घटनाएं देखने को मिलेंगी जिसके बारे में शायद ही कभी बात हुई हो। ये मूवी पढ़ाई के नाम पर होने वाली छात्र राजनीति का पर्दाफाश करेगी। ये फिल्म उर्वशी रौतेला रवि किशन जैसे कलाकारों के साथ बनाई गई है।
 लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हैं। इस बीच बॉलीवुड में भी कुछ ऐसी फिल्मों का खुमार देखने को मिल रहा है, जिसमें चुनावी रंग की झलक दिखाई गई हो। हाल ही में 'स्वातंत्र्या वीर सावरकर', 'आर्टिकल 370' मूवीज रिलीज हुईं, जिसमें राजनीति का कुछ अंश दिखाया गया। अब 5 अप्रैल को 'जेएनयू' रिलीज होने वाली है, जिसमें ड्रामा और रोमांस के साथ छात्र राजनीति भी देखने को मिलेगी।

'जेएनयू' में दिखाई जाएंगी ये चीजें

'जेएनयू: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी' के लीड एक्टर्स में रवि किशन, विजय राज, उर्वशी रौतेला और पीयूष मिश्रा का नाम शामिल है। यह मूवी दिल्ली के बैकड्रॉप को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। निर्देशक विनय शर्मा का कहना है कि फिल्म का चुनावों से कोई लेना देना नहीं है। विनय बताते हैं, 'यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित मनोरंजन और मजेदार फिल्म है, जिसमें कामेडी, रोमांस, ड्रामा, गाने और छात्र राजनीति समेत सारी चीजें हैं। इस मूवी को दो-ढाई वर्षों में पूरा किया गया है।'
80 से ज्यादा कलाकारों के साथ बनी है फिल्म

विनय शर्मा ने बताया कि जेएनयू फिल्म में 80 से ज्यादा कलाकारों ने काम किया है। उन्होंने कहा, 'विजय राज और रवि किशन तो मेरे बड़े भाई जैसे हैं। उन्हें इस फिल्म के लिए मनाने में कोई दिक्कत नहीं हुई। हां, पीयूष जी को राजी करना थोड़ा मुश्किल था, लेकिन बाद में वह भी तैयार हुए और उन्होंने फिल्म में गाना भी गाया है।'

इसलिए बदला फिल्म का नाम

फिल्म का नाम जेएनयू से बदलकर जेएनयू: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी करने को लेकर विनय कहते हैं, 'हमें नाम बदलने की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि हमारे यहां सेंसर बोर्ड सबसे ऊपर है, वह जो आदेश करते हैं हमें करना पड़ता है।'
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]