Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Infosys को मिला आयकर विभाग से 341 करोड़ रुपये का Tax Demand नोटिस, जानें शेयरों पर क्या हुआ इसका असर

Infosys को मिला आयकर विभाग से 341 करोड़ रुपये का Tax Demand नोटिस, जानें शेयरों पर क्या हुआ इसका असर

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस (Infosys) के शेयर आज गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है। बीते दिन कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में बताया था कि उसे सेसमेंट ईयर 020-21 के लिए 341 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड मिला है। कंपनी इस आदेश के खिलाफ अपील करने दायर करने का विचार कर रही है। इस महीने 18 अप्रैल 2024 को कंपनी चौथी तिमाही के नतीजे जारी करेगा।



आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस (Infosys) को असेसमेंट ईयर 020-21 के लिए 341 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड मिला है। इस आदेश के खिलाफ कंपनी अपील दायर करने का विचार कर रही है।

बेंगलुरु में स्थित इंफोसिस मुख्यालय ने कहा कि वह 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही और वर्ष के लिए अपने वित्तीय विवरणों का मूल्यांकन कर रही है। ऐसे में कंपनी इस आदेश के खिलाफ अपील दायर करने का मूल्यांकन कर रही है।

इंफोसिस ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि


इन्फोसिस लिमिटेड को 31 मार्च, 2024 को आयकर विभाग भारत सरकार से आकलन वर्ष 20-21 के लिए 341 करोड़ रुपये (ब्याज सहित) की टैक्स डिमांड का आदेश मिला है। कंपनी 31 मार्च, 2024 को समाप्त होने वाली तिमाही और वर्ष के वित्तीय विवरणों का मूल्यांकन कर रही है। अब इस आदेश के खिलाफ कंपनी अपील दायर करने पर भी विचार कर रही है।


इसके अलावा कंपनी की एक सहायक कंपनी को भी असेसमेंट ईयर 2014-15 के लिए आयकर विभाग से रिफंड आदेश प्राप्त हुआ है। इसमें आदेश के अनुसार रिफंड राशि 15 करोड़ रुपये है।
इंफोसिस को इन मामलों में मिला विभाग द्वारा नोटिस

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी इंफोसिस ने हाल ही में स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया कि उसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से 6,329 करोड़ रुपये के रिफंड की उम्मीद है। कंपनी ने विभिन्न मूल्यांकन आदेशों का हवाला देते हुए 2,763 करोड़ रुपये की कर मांग की भी जानकारी दी थी।

पिछले हफ्ते शनिवार को इंफोसिस लिमिटेड ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि उसे तिमाही के दौरान मूल्यांकन वर्ष 07-08 से 15-16, 17-18 और 18-19 के लिए आयकर विभाग से आदेश प्राप्त हुए।

इन आदेशों के अनुसार, कंपनी को 6,329 करोड़ रुपये (ब्याज सहित) की वापसी की उम्मीद है। कंपनी 31 मार्च, 2024 को समाप्त होने वाली तिमाही और वर्ष के वित्तीय विवरणों पर इन आदेशों के निहितार्थ का मूल्यांकन करने की प्रक्रिया में है।

इंफोसिस 18 अप्रैल को चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा करेगा।

कंपनी को मूल्यांकन वर्ष 22-23 के लिए ब्याज सहित 2,763 करोड़ रुपये की कर मांग के साथ और मूल्यांकन वर्ष 11-12 के लिए ब्याज सहित 4 करोड़ रुपये की टैक्स डिमांड का ऑर्डर मिला है।

इंफोसिस को सहायक कंपनियों के लिए भी कुल 277 करोड़ रुपये के मूल्यांकन आदेश मिले हैं।

खबर लिखते वक्त इंफोसिस के शेयर (Infosys Share Price) गिरावट के साथ 1,487.30 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]