Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

मुंबई या कनाडा ही नहीं... इस देश में भी है Diljit Dosanjh का आलीशान बंगला, टॉप स्टार्स से भी ज्यादा कुल संपत्ति

मुंबई या कनाडा ही नहीं... इस देश में भी है Diljit Dosanjh का आलीशान बंगला, टॉप स्टार्स से भी ज्यादा कुल संपत्ति
 देश के सबसे बेहतरीन गायकों में से एक हैं जिनकी दीवानी सिर्फ जनता ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटीज भी हैं। दिलजीत प्रोफेशनल फ्रंट के अलावा अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल से भी लाइमलाइट बटोरते हैं। करोड़ों की गाड़ी से लेकर आलीशान बंगले तक दिलजीत के पास इतनी संपत्ति है जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। जानिए अभिनेता की नेट वर्थ के बारे में।
दिलजीत दोसांझ की कुल संपत्ति कर देगी हैरान।

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को फिल्म चमकीला (Chamkila) को लेकर खूब तारीफें मिल रही हैं। इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म में अभिनेता और सिंगर ने अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाया है। चमकीला के बाद दिलजीत के लिए बॉलीवुड का द्वार खुल गया है। आने वाले समय में वह कई और बड़ी फिल्मों में बतौर लीड दिखाई देंगे।

अभिनय के अलावा दिलजीत दोसांझ गाते भी अच्छा हैं। वह बॉलीवुड के महंगे सिंगर्स में से एक हैं, जो एक कॉन्सर्ट के करोड़ों रुपये फीस लेते हैं। अभिनय और सिंगिंग में बेशुमार शोहरत पाने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि दिलजीत के पास पैसों की कमी नहीं है। देश-विदेश में उनके बंगले हैं, ढेरों गाड़ियां और बेशुमार दौलत है।

इन देशों में दिलजीत दोसांझ का घर

पंजाबी और बॉलीवुड में अपने गानों व अभिनय के लिए मशहूर दिलजीत दोसांझ एक लग्जरी लाइफ जीते हैं। उनके पास सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि अन्य देशों में भी आलीशान घर हैं। फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, दिलजीत का मुंबई के खर में 10 से 12 करोड़ का 3 बीएचके अपार्टमेंट है।

पंजाब से ताल्लुक रखने वाले दिलजीत का लुधियाना में एक फार्महाउस है। सिर्फ लुधियाना या मुंबई ही नहीं, बल्कि दिलजीत का कनाडा के टोरंटो और कैलिफोर्निया में भी बंगला है।

लग्जरी गाड़ियों से भरा दिलजीत का गैराज

दिलजीत दोसांझ को गाड़ियों का भी बहुत शौक है। उनके पास Mitsubishi Pajero (28 लाख), मर्सिडीज बेंज जी63 (2.45 करोड़), बीएमडब्ल्यू 520 डी (67 लाख), रेंज रोवर, मर्सिडीज बेंज एस क्लास, रोल्स रॉयस घोस्ट और पोर्स्च (1.92 करोड़) समेत कई गाड़ियां हैं।


दिलजीत दोसांझ की नेट वर्थ कितनी है?

साल 2020 में दिलजीत दोसांझ फोर्ब्स इंडिया के मुताबिक, सबसे अमीर सेलिब्रिटीज की लिस्ट में 39वें नंबर पर थे। पिछले कुछ सालों में अभिनेता की पॉपुलैरिटी में इजाफा हुआ है, ऐसे में उनकी नेट वर्थ बढ़ी है इसमें कोई शक नहीं है। लाइफस्टाइल एशिया के मुताबिक, दिलजीत की कुल संपत्ति 172 करोड़ रुपये है।



दिलजीत की कमाई का जरिया सिर्फ अभिनय या संगीत नहीं है, वह ब्रांड एंडोर्समेंट से करोड़ों रुपये वसूलते हैं। इसके अलावा दिलजीत दोसांझ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से उनका प्रोडक्शन हाउस भी है।

अपकमिंग फ्रंट की बात करें तो दिलजीत दोसांझ नो एंट्री के सीक्वल में वरुण धवन और अर्जुन कपूर के साथ अहम भूमिका में दिखाई देंगे।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]