Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

byju's 500 कर्मचारियों की छंटनी करेगी, ट्यूशन सेंटर होंगे प्रभावित

byju's 500 कर्मचारियों की छंटनी करेगी, ट्यूशन सेंटर होंगे प्रभावित

बायजू ने पहले संकेत दिया था कि कारोबार में सुधार की कवायद से लगभग 4500 लोग प्रभावित होंगे। बता दें कि पिछले साल अक्टूबर और नवंबर में भी करीब 2500-3000 लोगों को नौकरी से निकाला गया था। अब भी 1000-1500 लोगों की और छंटनी की आशंका बनी हुई है। बायजू ने हाल ही में अपने कर्मचारियों को मार्च का वेतन देने में देरी होने की सूचना दी थी।

byju's 500 कर्मचारियों की छंटनी करेगी, ट्यूशन सेंटर होंगे प्रभावित

 वित्तीय संकट से जूझ रही एडटेक कंपनी बायजूस (byju's) करीब 500 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। सूत्रों के अनुसार, कंपनी का कहना है कि कारोबार पुनर्गठन के अंतिम दौर के तहत यह छंटनी की जा रही है। कंपनी यह छंटनी अगले 15-20 दिनों में शुरू करेगी। इस छंटनी से सेल्स, शिक्षक और कुछ ट्यूशन केंद्रों से जुड़े कर्मचारी प्रभावित होंगे। कुछ कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें फोन के जरिये छंटनी की जानकारी दी गई है।

कंपनी के इस कदम से नवीनतम दौर बिक्री कार्य, शिक्षक और कुछ ट्यूशन केंद्र प्रभावित होंगे। हालांकि सूत्रों ने कहा कि बायजू को बेहद खराब स्थिति में ही आगे चीजों को सुसंगत करने की जरूरत पड़ सकती है। बायजू के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम परिचालन ढांचे को सरल बनाने, लागत आधार को कम करने और बेहतर नकदी प्रवाह प्रबंधन के लिए अक्टूबर, 2023 में घोषित कारोबार पुनर्गठन अभ्यास के अंतिम चरण में हैं।’’ प्रवक्ता ने कहा कि उसे उस ‘दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति’ पर खेद है जिसमें कंपनी को मजबूर होना पड़ा है।

बायजू ने पहले संकेत दिया था कि कारोबार में सुधार की कवायद से लगभग 4,500 लोग प्रभावित होंगे। बता दें कि पिछले साल अक्टूबर और नवंबर में भी करीब 2,500-3,000 लोगों को नौकरी से निकाला गया था। अब भी 1000-1500 लोगों की और छंटनी की आशंका बनी हुई है। बायजू ने हाल ही में अपने कर्मचारियों को मार्च का वेतन देने में देरी होने की सूचना दी थी।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]