Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

दिखोगे, तभी बिकोगे', पैपराजी कल्चर और पर्सनल पीआर पर अश्मित पटेल ने की बात, कहा- 'अब ये जरूरी बन गया है'

दिखोगे, तभी बिकोगे', पैपराजी कल्चर और पर्सनल पीआर पर अश्मित पटेल ने की बात, कहा- 'अब ये जरूरी बन गया है'

बॉलीवुड में पैपराजी का चलन बढ़ता जा रहा है। कई बार यह चीजें पीआर ( प्रचार) का हिस्सा होती हैं और इससे स्टार्स काफी चर्चा भी बटोरते हैं। कुछ सेलेब्स तो ऐसे भी हैं जो फिल्मों से अपने वायरल वीडियो के कारण फैंस का ध्यान खींचते हैं जिन्हें पैपराजी शूट करते हैं। हालांकि अभिनेता अश्मित पटेल ऐसी चीजों को खोखला मानते हैं।
पैपराजी कल्चर पर अश्मित पटेल ने की बात

इंटरनेट मीडिया और पपराजियों के इस दौर में अक्सर सितारों के कभी एयरपोर्ट लुक, तो कभी जिम लुक लोगों के सामने आते रहते हैं। खास बात यह है कई बार यह चीजें पीआर ( प्रचार) का हिस्सा होती हैं और इससे वह काफी चर्चा भी बटोरते हैं। कुछ सेलेब्स तो ऐसे भी हैं, जो फिल्मों से अपने वायरल वीडियो के कारण फैंस का ध्यान खींचते हैं, जिन्हें पैपराजी शूट करते हैं।

हालांकि, मर्डर, सुपर माडल और जय हो फिल्मों के अभिनेता अश्मित पटेल ऐसी चीजों को खोखला मानते हैं, लेकिन अब उन्हें भी लग रहा है कि उन्हें अपनी आदत में बदलाव करने की जरूरत है।
शो बिजनेस में दिखावा जरूरी

पर्सनल पीआर रखने के बारे में अभिनेत्री अमीषा पटेल के भाई अश्मित ने बात करते हुए कहा, "मैं शुरू से ही ऐसे था। मैं हमेशा इसी बात में विश्वास रखता हूं कि जब मेरे पास बात करने के लिए कुछ अच्छा काम हो, तभी मैं मीडिया के सामने आऊं और उस विषय पर बातचीत करूं। शो बिजनेस के लिए दिखावा जरूरी है, लेकिन मैं अपने काम से काम रखने में ज्यादा विश्वास करता हूं।"


जब दिखोगे, तभी बिकोगे

उन्होंने आगे कहा, "मैं दिखावे से ज्यादा काम की गुणवत्ता बढ़ाने में यकीन रखता हूं। अब मुझे लगता है कि मुझे अपनी यह आदत बदलनी चाहिए। क्योंकि मेरी जान पहचान के बहुत से लोग बोलते हैं कि निजी पीआर रखो। आज के दौर में दिखते रहना बहुत जरूरी है, हो सकता है कि वो सही हो । मैंने भी कई जगह यह देखा है कि जब आप दिखोगे, तभी बिकोगे।"
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]