Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

हनुमान जी की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ : तोरण को तोड़कर सड़क पर फेंका, सीसीटीवी कैमरे में दर्जन भर लड़के हुए कैद

हनुमान जी की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ : तोरण को तोड़कर सड़क पर फेंका, सीसीटीवी कैमरे में दर्जन भर लड़के हुए कैद

तालाब किनारे स्थापित हनुमान जी की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ किया गया। मूर्ति के सामने पत्थर और मिट्टी रखा गया। शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।


छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के ग्राम कटौद में तालाब किनारे स्थापित हनुमान जी की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ किया गया। मूर्ति के सामने पत्थर और मिट्टी रखा गया। वहीं तोरण से सजे हुए पंडाल को तोड़ कर सड़क किनारे फेंक दिया गया। पास के ही सीसीटीवी कैमरे में घटना के समय 10-15 युवक घुमते हुए नजर आ रहे हैं। यह घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र की है।
दरअसल, ग्राम कटौद में बुधवार रात 10-15 युवक गांव में घुमते और हिन्दू देवी-देवताओं को अपशब्द कहते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए। वे हाथों में डंडे और हथियार लिए हुए थे। उन्होंने तालाब किनारे स्थापित हनुमान जी की मूर्ति के सामने पत्थर और मिट्टी रख दी। इसके अलावा मूर्ति को तोड़ने की भी कोशिश की।
  CCTV फुटेज

आक्रोशित लोगों ने की चक्काजाम करने की कोशिश

इतना ही नहीं बदमाशों ने हनुमान जयंती पर तोरण से सजाए गए पंडाल को तोड़ा और निकालकर सड़क में फेंक दिया। घटना की सूचना मिलते ही बजरंग दल, सर्व हिन्दू संगठन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम करने की भी कोशिश की।

पहले भी मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की हुई थी कोशिश

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची नवागढ़ पुलिस ने ग्रामीणों को शांत करवाया, जिसके बाद आवागमन शुरू किया गया। उल्लेखनीय है कि, कुछ महीने पहले भी बदमाशों ने हनुमान जी की मूर्ति के साथ तोड़-फोड़ की थी। लगातार हनुमान जी की मूर्ति को निशाना बनाया जा रहा है। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]