Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

बीजेपी महिला मोर्चा का होली मिलन कार्यक्रम: रंगपंचमी पर जमकर उड़ाया गुलाल, देश का नेतृत्व फिर से मोदी को देने का लिया संकल्प

बीजेपी महिला मोर्चा का होली मिलन कार्यक्रम: रंगपंचमी पर जमकर उड़ाया गुलाल, देश का नेतृत्व फिर से मोदी को देने का लिया संकल्प

रंग पंचमी के अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा कुरूद विधानसभा ने होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दैरान जमकर गुलाल उड़ाया और फिर से एक बार देश का नेतृत्व मोदी को देने का संकल्प लिया।


 परंपरानुसार रंग पंचमी के अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा कुरूद विधानसभा ने होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस बार अयोध्या में श्री राम विराजे हैं इस उपलक्ष्य में होली मिलन कार्यक्रम को रामोत्सव के रूप में मनाया गया।

रविवार को आयोजित इस रंग पंचमी महोत्सव में मुख्य अतिथि प्रतिभा अजय चन्द्राकर, अध्यक्षता भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष, महिला मोर्चा कुरूद विधानसभा प्रभारी ज्योति चन्द्राकर ने की। इसमें कुरूद मंडल, भखारा मंडल, सिर्री मंडल, मेघा मंडल से भाजपा की मातृ शक्तियाँ इकट्ठा होकर होली मिलन के रंगीन पर्व में जमकर गुलाल उड़ा ख़ुशियाँ बाँटे। इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी ने प्रधानमंत्री मोदी को सर्वाधिक बहुमत दिला देश का नेतृत्व फिर उन्हें सौंपने के लिए बूथ स्तर तक जाकर कड़ी मेहनत करने का संकल्प लिया। बीजेपी महिला मोर्चा

हमारे नेतृत्वकर्ता के उद्देश्यों को पूरा करना है

महिला मोर्चा को संबोधित करते हुए ज्योति चन्द्राकर ने कहा कि, इस बार जो राम को लाए हैं उन्हें फिर से हमको लाने का समय आ गया है। मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन में प्रदेश में मातृ शक्तियों को आगे बढ़ाने के लिए महतारी वंदन योजना के माध्यम से सबल किया जा रहा है। इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव में तन,मन,धन के साथ समस्त बहनों को चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है। हमारे नेतृत्व कर्ता यशस्वी नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधायक अजय चन्द्राकर के अंतिम व्यक्तियों तक योजनाओं के माध्यम से सबकी सेवा के उद्देश्य को पूरा करना है।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर महिला मोर्चा के पदाधिकारीगण मंडल रश्मि साहु, गितेश्वरी साहु, नंदिनी साहु, दुर्गा साहु, संध्या साहु, भूमिका सिन्हा, लक्ष्मी रेड्डी, भारती बैस, चित्रलेखा टंडन, कमिथला साहु, विधा शर्मा, ममता साहु, मिनाक्षी साहु, नेमिन सिन्हा, यमुना कंवर, तृप्ति चन्द्राकर, प्रीति अग्रवाल, तुमेश्वरी ध्रुव, विधा देवांगन, पद्मा ठाकुर, शीतल नागर्ची, शैल चन्द्राकर, उषा सोनकर, अनिता चन्द्राकर, इन्द्राणी बंसोड, गीता साहु, सुलोचना चन्द्राकर, अन्नपूर्णा ध्रुव, ममता यादव, नर्मदा साहु, मेनका साहु, अंजु यादव, लोकमती ढींवर, ललिता ध्रुव, हीरा ध्रुव, रत्ना सारथी, देवकुमारी साहु, कोमेश्वरी चन्द्राकर, रंभा साहु, पिंकी यादव, लता साहु आदि मौजूद रहे।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]