Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

निवेशकों की पंसद बने आईसीआईसीआई बैंक के शेयर, शानदार कमाई के बाद चढ़ गया स्टॉक

निवेशकों की पंसद बने आईसीआईसीआई बैंक के शेयर, शानदार कमाई के बाद चढ़ गया स्टॉक

ICICI Bank Q4 Result आज प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयर में तेजी देखने को मिली है। बैंक ने 27 अप्रैल 2024 (शनिवार) को वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किये थे। बैंक ने बताया था कि मार्च तिमाही में उसे 11672 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। आज बैंक के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
निवेशकों की पंसद बने आईसीआईसीआई बैंक के शेयर

 प्राइवेट सेक्टर के लेंडर आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयर में आज तेजी देखने को मिली है। शनिवार को बैंक ने तिमाही नतीजों जारी किये थे। इस नतीजे में बैंक ने बताया कि उनके नेट प्रॉफिट में तेजी आई है।

आज सुबह से बैंक का स्टॉक (ICICI Bank Share) तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई पर स्टॉक 2.51 प्रतिशत बढ़कर 52-सप्ताह के उच्चतम 1,135 रुपये पर पहुंच गया।

एनएसई पर यह 2.44 प्रतिशत चढ़कर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,135 रुपये पर पहुंच गया।

खबर लिखते वक्त आईसीआईसीआई बैंक के शेयर (ICICI Bank Share Price) 3.08% की तेजी के साथ 1,142.00 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।
कैसी है बैंक की वित्तीय परफॉर्मेंसबैंक ने अपने तिमाही नतीजे में बताया कि उसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18.5 फीसदी बढ़ा है। बैंक को मार्च तिमाही में 11,672 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 9,853 करोड़ रुपये था।
स्टैंडअलोन बेसिस आईसीआईसीआई बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक। बैंक का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स में 17.4 फीसदी की तेजी आई है। मार्च तिमाही में बैंक का टैक्स के बाद मुनाफे 10,708 करोड़ रुपये रहा।
आईसीआईसीआई बैंक के नेट प्रॉफिट इनकम में भी तेजी देखने को मिली है। यह जनवरी-मार्च में 8.1 फीसदी बढ़कर 19,093 करोड़ रुपये हो गई।
आईसीआईसीआई बैंक ने तिमाही नतीजों के साथ शेयरधारकों के लिए लाभांश का ऐलान किया है। बैंक ने हर शेयर पर 10 रुपये के डिविडेंड देने की घोषणा की है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]