Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार : महाराष्ट्र से लेकर आ रहा था, पुलिस ने कार समेत भारी मात्रा में शराब की जब्त

अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार : महाराष्ट्र से लेकर आ रहा था, पुलिस ने कार समेत भारी मात्रा में शराब की जब्त

मोहला-मानपुर, अंबागढ़-चौकी जिले में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त की है। चेकिंग के दौरान एक मारुती चालक पुलिस को देखकर गाड़ी छोड़कर भागने लगा, जिसके बाद जवानों द्वारा घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया।
 


 के मोहला-मानपुर, अंबागढ़-चौकी जिले में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त की है। एसपी यशपाल सिंह के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान में महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ आ रही एक लग्जरी कार में देशी और ब्रांडेड विदेशी शराब जब्त किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, एसपी यशपाल सिंह के निर्देशन में सुध्घर जन सुरक्षित जिला अभियान के तहत अपराधिक गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए अवैध शराब कोचियों तस्करो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।इसी कड़ी में आज महाराष्ट्र बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान एक मारुती चालक पुलिस को देखकर गाड़ी छोड़कर भागने लगा था। जिसके बाद जवानों द्वारा घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया।

भारी मात्रा में शराब और कार जब्त

गाड़ी की तलाशी करने पर डिक्की में बड़ी मात्रा मे शराब पाई गई है। वाहन चालक से जब शराब के संबंध में पूछताछ की तो उसने बताया कि, उसका नाम अमित टेमबुल्कर है और वह गढ़चिरौली का रहने वाला है। वहीं गाड़ी से 5 पेटी haywards 5000 जिसकी कीमत 15,600 रुपए है, 5 पेटी देशी संत्री शराब जिसकी कीमत 16, 800 रुपए है। वहीं 2 पेटी इंपीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत 15, 360 रुपए है। साथ ही एक कार मारुति सुजुकी कार जब्त की गई है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]