Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

सड़क पर दौड़ रहे अनफिट वाहन : नियमों की अनदेखी से हर रोज जा रही लोगों की जान

सड़क पर दौड़ रहे अनफिट वाहन : नियमों की अनदेखी से हर रोज जा रही लोगों की जान

सड़कों पर अनफिट वाहन मौत बनकर दौड़ रही है। अनफिट वाहनों की तादाद दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। पुलिस व परिवहन विभाग लगातार कार्रवाई करने का दावा कर रहा है।



 छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आए दिन सड़क दुर्घटना के मामले बढ़ते जा रहे है। इन हादसों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन कार्रवाई कर रही है। इसके बावजूद भी सड़क हादसों में कमी नहीं आ रही। हाल ही राजधानी से लगे आउटर ग्रामीण इलाके में सड़कों पर अनफिट वाहन मौत बनकर दौड़ रहे हैं। इनकी तादाद दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। पुलिस व परिवहन विभाग लगातार कार्रवाई करने का दावा कर रहा है लेकिन इस पर लगाम नहीं लग रहा है। अनफिट वाहनों में स्कूली बस, ट्रैक्टर, निजी बस, मालवाहक आदि शामिल हैं।

सबसे ज्यादा दुर्घटना विधानसभा से सिलयारी और धलेनी से मंदिर हसौद बाईपास सड़कों आए दिन किसी न किसी लोगों की जान जा रही है । इन सड़कों पर अक्सर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उसके बाद भी पुलिस व यातायात पुलिस का ध्यान नहीं जा रहा है। इसी वजह से इन सड़कों पर अनफिट वहां बेधड़क दौड़ती रहती है। सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना मोटरसाइकिल सवार लोगों की जान जा रही है। कुछ दिन पहले टेकारी बाईपास सड़क पर मिक्सर मशीन और ट्रक की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार महिला दंपति की मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया।

जुगाड़ वाले वाहन भी धड़ल्ले से चल रहे

ग्रामीण इलाकों की सड़कों पर बस व स्कूली बस, ट्रक के अलावा बोलेरो व हल्के मालवाहक बिना फिटनेस के सड़क पर फर्राटा भर रहे हैं। अनफिट वाहन के साथ जुगाड़ वाले वाहनों की संख्या भी कम नहीं है। उसे रोकने की फिक्र किसी को नहीं है। बताया जा रहा है कि, कई ट्रक मालिक जो अपने ट्रक के बॉडी को निकाला कर मिक्सर मशीन बॉडी में फिट कर सड़कों पर माल ढो रहे हैं। जबकि ट्रक मालिक परिवहन विभाग से अनुमति भी नहीं लेते हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]