Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

90 साल का हुआ RBI : गवर्नर शक्तिकांत बोले- बढ़ रही GDP, कम हो रही महंगाई

90 साल का हुआ RBI : गवर्नर शक्तिकांत बोले- बढ़ रही GDP, कम हो रही महंगाई

आज मुंबई में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का 90 वर्षगांठ को लेकर एक समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास पीएम नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई राजनेता और अर्थशास्त्री मौजूद है। इस समारोह में शक्तिकांत दास ने संबोधन देते हुए कहा कि देश में महंगाई दर में गिरावट देखने को मिल रही है।


90 साल का हुआ RBI

 आज भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को पूरे 90 साल हो गए हैं। आरबीआई के इस वर्षगांठ पर मुंबई में एक समारोह का आयोजन हुआ है। इस समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास शामिल हैं।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस समारोह में संबोधन देते हुए कहा कि- देश में जीडीपी ग्रोथ में तेजी देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ महंगाई दर मे ंकमी आई है।

इसके आगे वह कहते है ंकि वैश्विक स्तर पर अन्य देशों के मुकाबले भारत की अर्थव्यवस्था में तेजी देखने को मिलने है। कोविड-19 महामारी और चल रही भू-राजनीतिक स्थितियों ने भारत के साथ ही बाकी देशों की अर्थव्यवस्था के लचीलेपन का परीक्षण किया है।

भारत के सुव्यवस्थित और समन्वित मौद्रिक और राजकोषीय नीतियों ने देश की अर्थव्यवस्था को वैश्विक चुनौतियों से बचाने में मदद की है। विदेशी मुद्रा भंडार अब तक के उच्चतम स्तर पर है।

आरबीआई को लेकर शक्तिकांत दास ने कहा कि आरबीआई का विकास भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़ा हुआ है। आरबीआई बाजार अर्थव्यवस्था के लिए एक समर्थक बनने में परिवर्तित हो गया है।

हाल के वर्षों महंगाई दर में उतार-चढ़ाव की वजह से बैंकिंग सिस्टम को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। आज की दुनिया में तेजी से हो रहे बदलावों को देखते हुए आरबीाई लगातार उभरते रुझानों का मूल्यांकन कर रहा है और बदलते समय के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए आवश्यक नीतिगत कदम उठा रहा है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]