Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

मध्य प्रदेश में तीन डिग्री तक बढ़ सकता है तापमान, जानिए कैसा रहेगा 2 अप्रैल का मौसम

मध्य प्रदेश में तीन डिग्री तक बढ़ सकता है तापमान, जानिए कैसा रहेगा 2 अप्रैल का मौसम

MP Weather: अप्रैल माह की शुरुआत के साथ गर्मियों की भी शुरुआत हो चुकी है। लेकिन इस बार मौसम का मूड कुछ बदला सा नजर आ रहा है। मार्च की तरह ही इस महीने भी मौसम का उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
 



अप्रैल माह की शुरुआत के साथ गर्मियों की भी शुरुआत हो चुकी है। लेकिन इस बार मौसम का मूड कुछ बदला सा नजर आ रहा है। मार्च की तरह ही इस महीने भी मौसम का उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। पहले ही दिन पूरे प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी की जगह गिरावट दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि दो-तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा, इसके बाद तापमान तेजी से बढ़ेगा और गर्मी अपना असर दिखाएगी।

46 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान
अप्रैल के आखिरी हफ्ते में ग्वालियर में अधिकतम तापमान 46 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं भिंड, मुरैना, दतिया, श्योपुर में पारा 46-47 डिग्री तक रहने का अनुमान है। इसके अलावा छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना में तापमान 45 डिग्री तक रहेगा। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अप्रैल में गर्मी पड़ने का ट्रेंड है। इस बार भी तेज गर्मी पड़ेगी। हीट वेव के अलावा कई शहरों में रातें भी गर्म रहेंगी।

अप्रैल में जानिए कैसा रहता है गर्मी का ट्रेंड
प्रदेश में अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में तेज गर्मी पड़ती है। महीने के आखिरी दिनों में तो तापमान रिकॉर्ड तोड़ देते हैं। एमपी के बड़े शहर जैसे भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर के 10 साल के रिकार्ड की बात की जाएं तो सामने आया कि भोपाल-इंदौर में पारा 43 डिग्री तक पहुंचा, जबकि जबलपुर में 44 डिग्री को छू लिया। ग्वालियर-चंबाल में तो पारा 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है।

मार्च में मौसम ने 4 बार ली करवट
मध्य प्रदेश में मार्च महीने में वेस्टर्न डिस्टरबेंस और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से 4 बार मौसम बदला। इससे आधे MP में बारिश हुई और ओले गिरे। जबकि भोपाल, रतलाम , दमोह समेत कई शहर तेज गर्मी भी पड़ी। आखिरी सप्ताह में दिन-रात के टेम्प्रेचर में बढ़ोतरी हो गई। कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]