Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

राजस्‍थान रॉयल्‍स जीत की हैट्रिक लगाकर बना नंबर-1, मुंबई इंडियंस की स्थिति में नहीं कोई सुधार

राजस्‍थान रॉयल्‍स जीत की हैट्रिक लगाकर बना नंबर-1, मुंबई इंडियंस की स्थिति में नहीं कोई सुधार

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने सोमवार को आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस को एकतरफा मैच में 6 विकेट से मात दी। राजस्‍थान रॉयल्‍स की यह लगातार तीसरी जीत रही और वो आईपीएल 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल में नंबर-1 बन गई है। रॉयल्‍स ने केकेआर को शीर्ष स्‍थान से हटाया। मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी शिकस्‍त रही और वो आखिरी स्‍थान पर हैं।
Points Table IPL 2024: राजस्‍थान रॉयल्‍स ने नंबर-1 स्‍थान हासिल किया

 राजस्‍थान रॉयल्‍स ने सोमवार को आईपीएल 2024 में जीत की हैट्रिक लगाई। संजू सैमसन के नेतृत्‍व वाली राजस्‍थान रॉयल्‍स ने वानखेड़े स्‍टेडियम पर मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से पटखनी दी। इस जीत के साथ ही राजस्‍थान के रणबांकुरे प्‍वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्‍थान पर पहुंच गए हैं।
राजस्‍थान रॉयल्‍स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को शीर्ष स्‍थान से हटाकर नंबर-1 पायदान अपने नाम किया। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को भी एक स्‍थान का नुकसान हुआ और वो दूसरे से तीसरे स्‍थान पर खिसकी। गुजरात टाइटंस की टीम चौथे स्‍थान पर जमी हुई है।

हालांकि, मुंबई इंडियंस के भाग्‍य में कोई सुधार नहीं हुआ। हार्दिक पांड्या के नेतृत्‍व वाली मुंबई इंडियंस लगातार तीन शिकस्‍त सहने के बाद प्‍वाइंट्स टेबल में 10वें स्‍थान पर काबिज है। अब मंगलवार को लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला होगा, जिससे प्‍वाइंट्स टेबल के टॉप-4 में बदलाव होने की स्थिति बेहद कम है। अगर लखनऊ विशाल अंतर से जीत दर्ज करेगा तो उसके टॉप-4 में जगह पाने की कुछ उम्‍मीद है।

देखिए IPL 2024 की प्वाइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table Standings)

चेन्नई सुपर किंग्स
क्रम टीम मैच जीत हार प्वाइंट्स नेट रन रेट
1. राजस्‍थान रॉयल्‍स 3 3 0 6 1.249
2. कोलकाता नाइटराइडर्स 2 2 0 4 1.047
3. चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स 3 2 1 4 0.976
4 गुजरात टाइटंस 3 2 1 4 -0.738
5. सनराइजर्स हैदराबाद 3 2 2 2 0.204
6. लखनऊ सुपर जायंट्स 2 1 1 2 0.025
7. दिल्ली कैपिटल्स 3 1 2 2 -0.016
8. पंजाब किंग्स 3 1 2 2

-0.337
9. आरसीबी 3 1 2 2 -0.711
10. मुंबई इंडियंस 3 0 3 0 -1.423
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]